लालू यादव ने ‘आंख निकालने’ की क्या दी चेतावनी? RJD सुप्रीमो बोले- BJP घबराहट में करती 400 पार की बात..
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने चुनाव को लेकर जानिए क्या कुछ कहा..
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष की ताबड़तोड़ रैली शुरू हो गयी है. बिहार की 40 संसदीय सीटों पर घमासान होने वाला है. राजद ने भी अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोंक दी है. वहीं मंगलवार को पीएम मोदी की होने वाली रैली से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. संविधान बदलने की कोशिश का आरोप बीजेपी पर लगाया है.
लालू यादव ने 400 पार के नारे पर क्या कहा..
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला है. समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के क्रम में राजद सुप्रीमो ने कहा कि ये काफी घबराहट में हैं. घबराहट में ही ये 400 पार की बात कर रहे हैं. ये मानकर बैठे हैं कि ये हार रहे हैं. भाजपा के नेता खुलकर बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदलेंगे.
आंख निकाल लेने की क्या दी चेतावनी..
लालू यादव ने कहा कि ये बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान है. जो संविधान को बदलने की कोशिश करेंगे, देश की गरीब, पिछड़ी और दलित जनता उनका आंख निकाल लेगी. जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. ये तानाशाही लाना चाहते हैं. संविधान को बदलना मतलब ये लोकतंत्र को बदलना चाहते हैं. लालू यादव ने कहा कि इन्हें बहुमत नहीं आएगा. लालू यादव ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से जुड़े प्रकरण का याद दिलाते हुए आरक्षण समीक्षा की चर्चा की और चेताया.
तेजस्वी यादव बोले..
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला और संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को हमारी बहुत चिंता हो रही है. भाजपा मुद्दे की बात नहीं करती और उनके बड़े नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी चुप हैं इसका मतलब है कि उनकी इसमें सहमति है. हर खुले मंच से ये लोग यह बोल रहे हैं. भाजपा अपने एजेंडे को लागू करना चाहती है.