Loading election data...

Bihar News : ‘सिंघु बॉर्डर क्यों नहीं जाते पीएम’- नरेंद्र मोदी के रकाबगंज गुरुद्वारा जाने पर लालू की पार्टी ने साधा निशाना

Lalu yadav Party Attack Pm Narendra Modi, Rakab ganj sahib gurudwara : एम नरेंद्र मोदी के रकाबगंज गुरूद्वारा पहुंचने पर लालू की पार्टी राजद ने निशाना साधा है. राजद ने कहा है कि पीएम मोदी को गुरुद्वारा जाने से पहले किसानों के बीच जाना चाहिए. पीएम किसानों के मुद्दे को सुलझाने के लिए गुरुद्वारा की बजाय सिंघु बॉर्डर जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 2:48 PM

Bihar news : पीएम नरेंद्र मोदी के रकाबगंज गुरूद्वारा पहुंचने पर लालू की पार्टी राजद ने निशाना साधा है. राजद ने कहा है कि पीएम मोदी को गुरुद्वारा जाने से पहले किसानों के बीच जाना चाहिए. पीएम किसानों के मुद्दे को सुलझाने के लिए गुरुद्वारा की बजाय सिंघु बॉर्डर जाए.

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने वीडियो जारी कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को रकाबगंज गुरुद्वारा जाने से पहले सिंघु बॉर्डर जाना चाहिए. जहां पर किसान आंदोलनरत हैं. सरकार को चाहिए कि किसानों के मसले को सुलझाये बता दें कि आज सुबह पीएम मोदी रकाबगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचे थे.

बता दें कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच रविवार की सुबह अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुद्वारा रकाबगंज (Gurudwara Rakab Ganj Sahib) पहुंच गये. इस दौरान पीएम मोदी के सुरक्षा के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किये गये थे और ना ही ट्रैफिक को रोका गया था. गुरुद्वारा पहुंचकर पीएम मोदी ने मत्था टेका और गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी.

किसान कर रहे हैं आंदोलन- केंद्र सरकार की ओर से लाये गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले 25 दिनों से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हाड़ कंपाती ठंड में भी किसान वहां जमे हैं. सरकार के साथ कई स्तर की वार्ताएं विफल हो चुकी हैं. किसानों की एक ही मांग है कि जबतक सरकार कृषि कानूनों का वापस नहीं लेगी, तबतक यह आंदोलन चलता रहेगा.

Also Read: Bihar News: CM नीतीश के इस फैसले से आम जनता में खुशी, माफियाओं में मचा हड़कंप,अपने आकाओं के घर का चक्कर लगा रहे

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version