बिहार के मोकमा से राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जानलेवा हमला कराने की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है. राजद अब अनंत सिंह के बचाव में उतर आया है. राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जेल में बंद विधायक अनंत सिंह को जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. राजद मांग करता है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो.
राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने विधायक अनंत सिंह का बचाव करते हुए कहा कि अनंत सिंह हमारे दल में हैं. लालू यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर राजनीति कर रहे हैं. इसलिए सरकार उनसे खुन्नस निकाल रही है. जिस मामले में आज वे जेल में बंद हैं. उसमें भी कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत से ही हथियार रखा गया था. यह जनता अच्छे से जानती है. प्रशासन ने एक बार फिर उनके खिलाफ साजिश कर नये आरोप लगाकर मुकदमा दायर किया है.
उन्होंने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इन सब मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. सत्ता में बैठे लोग जिस तरह राजद विधायक अनंत सिंह को लेकर साजिश कर रहे हैं, ये उचित नहीं है.
बताते चलें कि पिछले दिनों भदौर थाना के बकौमा गांव निवासी रघुनाथ सिंह ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का आरोप एक बड़े जनप्रितिनिधि के ऊपर लगाया, जिसके बाद पुलिस ने 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. हालांकि अनंत सिंह अभी पटना के जेल में एक मामले में बंद हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra