Loading election data...

लालू यादव पटना पहुंचे, व्हील चेयर के सहारे एयरपोर्ट से निकले बाहर, तेजप्रताप यादव रहे मौजूद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार देर शाम पटना पहुंचे. उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली से आईं. एयरपोर्ट पर जगदानंद सिंह व तेज प्रताप यादव समेत राजद के कई नेता, कार्यकर्ता व लालू समर्थक मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 8:57 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार देर शाम पटना पहुंच गये. दिल्ली से उनके साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी साथ आईं. वहीं एयरपोर्ट पर अपने पिता को रिसीव करने तेजप्रताप यादव भी पहुंचे. राजद के कई नेता व कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. लालू यादव की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थक बेताब दिखा. एयरपोर्ट पर लालू यादव के आगमन को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. कार्यकर्ताओं और समर्थकों के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा था.

लालू प्रसाद यादव फिर एकबार बिहार लौटे हैं. आरजेडी सुप्रीमो गुरुवार को होने वाली राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने वाले हैं. वहीं 15 फरवरी को रांची में चारा घोटाले के एक मामले में सुनवाई होनी है जिसमें लालू यादव को कोर्ट में उपस्थित रहना है. वहीं दिल्ली से रवाना होने से पहले लालू यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सरकार पर उन्होंने जमकर हमला बोला.

लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए यह फिर एकबार साफ किया कि तेजस्वी यादव को अभी आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है. इस चर्चे को उन्होंने आधारहीन बताया. वहीं मुकेश सहनी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए लालू यादव ने अपने बारे में कहा कि वो सभी के गुरू हैं. साथ ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जदयू और भाजपा के बीच चल रहे बयानबाजी पर भी दोनों दलों को निशाने पर लिया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version