Lalu Yadav Reaction: लालू यादव गये दिल्ली, बिहार में बढ़ते अपराध पर जतायी चिंता
Lalu Yadav Reaction: पटना एयरपोर्ट से रवाना होते समय लालू यादव ने आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है.
Lalu Yadav Reaction: पटना. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में सरकार से अपराध नियंत्रण नहीं हो रहा है. सोमवार को लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. लालू यादव उम्र संबंधित बीमारियों से जुझ रहे हैं. लालू यादव रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली गये हैं. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लॉ एंड ऑडर के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि बिहार में अपराध कंट्रोल से बाहर हो चुका है.
सरकार का कोई नियंत्रण नहीं
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. दूसरी ओर आज राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. लालू यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट से रवाना होते समय लालू यादव ने आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि, बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है. बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. तेजस्वी यादव जहां क्राइम बुलिटेन जारी कर बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं, तो वहीं विपक्ष के नेता इसे महाजंगलराज बता रहे हैं. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद देश की सियासत औऱ गरमा गई है. आज से शुरू हुए विधानमंडल के सत्र में भी विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी कर चुका है. सदन के अंदर और बाहर हंगामा होने के आसार दिख रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष ने विपक्ष से सदन को सुचारु तरीके से चलने देने की अपील की है.