13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर जारी किया धन्यवाद नोट, कहा ‘अब समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो’

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज अपने जन्मदिवस पर आई शुभकामनाओं को लेकर धन्यवाद नोट जारी करते हुए लोगों से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा की अब वक्त आ गया है न्याय के लिए लड़ने का.

राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज अपने जन्मदिवस पर आई शुभकामनाओं को लेकर धन्यवाद नोट जारी किया. इस भाव विभोर नोट में लालू यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा की “मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए अब समय आ गया है तुम उठो और तुम भी लड़ो.

सोशल मीडिया पर जारी किया धन्यवाद नोट

राजद सुप्रीमो द्वारा सोशल मीडिया पर एक धन्यवाद नोट जारी किया गया. उन्होंने इस नोट में लिखा की मुझे हर्ष है की आप सभी लोगों ने मेरे जन्मदिन पर असीम प्यार व अनंत शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा की आप सभी का कैसे आभार व्यक्त करूँ, आपके स्नेह और अपनत्व ने शब्द को बौना बना दिया है. शुभकामनाएं के लिए सभी को सहृदय कोटिश धन्यवाद.

कमजोर इरादों से न्याय भावना को नुकसान पहुंचता है

लालू यादव ने नोट में यह भी लिखा की ‘संसाधनों की कमी से नहीं बल्कि मजबूत इरादों की कमी से न्याय की भावना को नुकसान पहुंचता है. इसलिए मैं देश और बिहार की जनता से अपील करता हूं कि अपने इरादों को मजबूत करो, सांप्रदायिकता और असामनता के खिलाफ मुखर आवाज बनो. अन्याय से लड़ो, बराबरी के लड़ो, ताकि हर गरीब, वंचित और शोषित को न्याय मिल सके.’


गरीबों की तरक्की से देश आगे बढ़ेगा 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि गरीबों और वंचितों की तरक्की होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा. इनकी आवाज जितनी सशक्त होगी, देश उतना ही विकसित होगा. आखिर में लालू ने लिखा, ‘मैं लड़ता रहा जीवन भर न्याय के लिए, अब समय आ गया है तुम उठो, तुम भी लड़ो.’

मनाया था 75 वां जन्मदिन 

अपने जन्मदिन पर आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा गरीबों को भोजन, राशन, पठन सामग्री बांटने और पौधा रोपण एवं रक्त दान करने पर लालू यादव ने सभी का आभार जताया. बता दें कि लालू यादव का शनिवार को 75वां जन्मदिन था. इस मौके पर उन्होंने आरजेडी कार्यालय में 75 किलो के लड्डू को केक के रूप में काटकर कार्यकर्ताओं को खिलाया था. साथ ही पार्टी दफ्तर में एक लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया गया था.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें