चारा घोटाला: 15 फरवरी को लालू यादव सुनेंगे सबसे बड़े मामले में फैसला, रांची पहुंचे RJD प्रमुख

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को पटना से रांची पहुंचे. चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में 15 फरवरी को अदालत अपना फैसला सुनाएगी. लालू यादव को अदालत में पेश होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 1:59 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बहुचर्चित चारा घोटाला से जुड़े एक मामले को लेकर अदालत के समक्ष पेश होने रांची रवाना पहुंचे. डोरंडा ट्रेजरी मामले पर फैसला 15 फरवरी यानी मंगलवार को आना है. इसमें आरजेडी सुप्रीमो समेत 99 आरोपितों को सीबीआई की अदालत में पेश होना है. लालू यादव इसी सिलसिले में रविवार को पटना से रांची पहुंचे.

लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) रविवार को पटना एयरपोर्ट से रांची पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बेटी मीसा भारती और भोला यादव के अलावा वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्टेट गेस्ट हाउस गये. एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला. वहीं दो दिन पहले रांची पहुंचने के भी सियासी मायने सामने आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रांची में लालू यादव संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. राजद को झारखंड में मजबूती देने के लिए अब सुप्रीमो नयी तैयारी करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि सदस्यता अभियान के जरिये यहां भी आरजेडी से लोगों को जोड़ा जा सकता है. वहीं संगठन चुनाव के लिए किसी को कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है.

झारखंड में राजद सोरेन सरकार के गठबंधन का हिस्सा है. वर्तमान में राजद के विधायक मंत्री पद पर भी हैं. लेकिन राजद की स्थिति पहले की तुलना में अब कमजोर पड़ी है. कभी यहां एक दर्जन से अधिक विधायक राजद के होते थे लेकिन पार्टी कमजोर पड़ने के बाद अब संगठन का ढांचा भी गड़बड़ाया हुआ है. लालू यादव इसे सही करने की भरसक कोशिश करेंगे.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव हाल में ही राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली से पटना आए. यहां उनके द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की भी शुरुआत की गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस बात की चर्चा की है कि अब राजद पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से काम कर रहा है. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version