VIDEO: आग बबूला हुए तेज प्रताप यादव, जानिये क्यों हैं नाराज और किसको दे रहे हैं खुली चुनौती

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मीडिया पर आगबबूला हो गये हैं. फेसबुक लाइव के दौरान वो कुछ मीडियाकर्मियों पर जमकर बरसे. उन्होंने इस दौरान कानूनी कारवाई करने के साथ ही खुली चुनौती भी दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 10:01 AM

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मीडिया पर आगबबूला हो गये हैं. फेसबुक लाइव के दौरान वो कुछ मीडियाकर्मियों पर जमकर बरसे. उन्होंने इस दौरान कानूनी कारवाई करने के साथ ही खुली चुनौती भी दे दी है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो क्लिप जमकर वायरल हो रहा है.

तेजप्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में हैं. राजद की छात्र बैठक में लगे पोस्टर के विवाद के बाद वो मंगलवार को फेसबुक पर लाइव आए. तेजप्रताप इस दौरान जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी उनका अर्जुन है और ये साजिश चल रही जिसमें कुछ लोग लिप्त हैं. कुछ लोगों को इससे जलन होती है. तेजप्रताप ने कहा कि ये पोस्टर विरोधियों ने बनवाया और तेजस्वी का फोटो हटा दिया.

तेजप्रताप ने कहा कि ये आम बात है अगर पोस्टर में कोई नहीं हो. लेकिन मीडिया चुटकी लेती है. यहां की मीडिया केंद्र सरकार के द्वारा बिकी हुई है. हम मीडिया को खुली चुनौती देते हैं. मेरे गेट पर आकर अनाप-शनाप सवाल किया. नेता कांटे का ताज लेकर जलते हुए अंगारे पर चलता है. इस दौरान तेजप्रताप ने कुछ मीडियाकर्मियों का नाम भी लिया.


Also Read: बिहार का डिप्टी कमिश्नर निकला नटवरलाल, UPSC की परीक्षा में फर्जीवाड़े का CBI ने किया खुलासा, समन जारी

तेजप्रताप ने कहा कि मेरे भगवान हैं पिताजी. लेकिन हमारा दुष्प्रचार किया गया. मेरी छवि को बर्बाद करने पर तूले हैं. तेजप्रताप इस दौरान आगबबूला हो गये और आरोप लगाया कि लालू परिवार के पीछे हाथ धोकर पड़ गये हैं. मैं खुली चुनौती देता हूँ. लगातार लालू परिवार के पीछे पड़े हैं. औकात क्या है. पिताजी के बारे में चारा घोटाला को लेकर गलत दिखाया. मैं सबपर मुकदमा करुंगा. मानहानि का केस करेंगे. छोड़ेंगे नहीं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तेजप्रताप से कुछ मीडियाकर्मियों ने जगदानंद सिंह से जुड़े कुछ सवाल किये थे. साथ ही पोस्टर विवाद पर भी तेजप्रताप यादव से कुछ सवाल किये थे. इस दौरान भी तेजप्रताप गुस्साए थे और मीडियाकर्मियों पर मुकदमा करने की बात कही थी. बाद में सेकेंड लालू तेजप्रताप यादव फेसबुक पेज पर लाइव आकर वो बरसे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version