23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लालू यादव की 8 जून को पलामू कोर्ट में पेशी, पटना से झारखंड के लिए हुए रवाना

लालू यादव आज पटना से झारखंड के लिए रवाना हो गए है. वहां उन्हें 8 जून को पलामू कोर्ट में 1995 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेश होना है. वहां वह दूसरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

राजद सुप्रीमो लालू यादव आज सोमवार को पटना से झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं. लालू यादव को 27 साल पुराने आचार संहिता के एक मामले में 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट में पेशी से पहले मंगलवार को लालू यादव झारखंड में राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ऐसा भी माना जा रहा है की अपने इस दौरे के दौरान वह झारखंड के अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.

8 जून को कोर्ट में पेशी 

लालू यादव को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था. यह मामला वर्ष 1995 का है जब बिहार और झारखंड एक ही राज्य हुआ करता था.

1995 का है मामला 

बता दें की 1995 में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. सभा में लालू यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. वहां लालू प्रसाद ने लैंडिग के लिए तय किए गये स्थान की जगह दूर एक खेत में हेलीकॉप्टर को उतरवा दिया था. इसी मामले में उन पर केश दर्ज किया गया था जिसे लेकर उन्हें पलामू कोर्ट में 8 जून को पेश होना है.

लालू प्रसाद की मौजूदगी में RJD उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

इधर झारखंड के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव सचिवालय पहुंचे थे. जहां बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए लालू प्रसाद समेत दल के बड़े नेताओं की उपस्थिति में राजद के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए पर्चा भरा. बता दें 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही है. इन्हीं सात सीटों के लिए 20 जून को मतदान होना है.

Also Read: पटना के नीचे दबा है पाटलिपुत्र का अवशेष, जल्द शुरू होगी खुदाई, कानपुर आईआईटी की टीम कर रही सर्वे
स्वागत की हो रही तैयारियां 

लालू यादव के पहुंचने से पहले झारखंड में राजद कार्यकर्ता लालू यादव के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां लालू यादव अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels