राजद सुप्रीमो लालू यादव आज सोमवार को पटना से झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं. लालू यादव को 27 साल पुराने आचार संहिता के एक मामले में 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट में पेशी से पहले मंगलवार को लालू यादव झारखंड में राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. ऐसा भी माना जा रहा है की अपने इस दौरे के दौरान वह झारखंड के अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
लालू यादव को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में 8 जून को पलामू कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था. यह मामला वर्ष 1995 का है जब बिहार और झारखंड एक ही राज्य हुआ करता था.
बता दें की 1995 में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. सभा में लालू यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. वहां लालू प्रसाद ने लैंडिग के लिए तय किए गये स्थान की जगह दूर एक खेत में हेलीकॉप्टर को उतरवा दिया था. इसी मामले में उन पर केश दर्ज किया गया था जिसे लेकर उन्हें पलामू कोर्ट में 8 जून को पेश होना है.
इधर झारखंड के लिए रवाना होने से पहले लालू यादव सचिवालय पहुंचे थे. जहां बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए लालू प्रसाद समेत दल के बड़े नेताओं की उपस्थिति में राजद के तीनों उम्मीदवारों ने नामांकन के लिए पर्चा भरा. बता दें 21 जून को बिहार विधान परिषद की सात सीटें खाली हो रही है. इन्हीं सात सीटों के लिए 20 जून को मतदान होना है.
Also Read: पटना के नीचे दबा है पाटलिपुत्र का अवशेष, जल्द शुरू होगी खुदाई, कानपुर आईआईटी की टीम कर रही सर्वे
लालू यादव के पहुंचने से पहले झारखंड में राजद कार्यकर्ता लालू यादव के भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां लालू यादव अपने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.