18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातीय जनगणना की सर्वदलीय बैठक से पहले लालू यादव RJD विधायकों को देंगे खास मंत्र! जानिये क्या है मायने…

बिहार में अभी बारिशों ने बढ़े हुए तापमान से भले ही राहत दे दी हो लेकिन सियासी पारा अभी भी चढ़ा ही हुआ है. जातीय जनगणना के लिए हो रही सर्वदलीय बैठक के ठीक पहले लालू प्रसाद यादव विधायकों संग बैठक करेंगे.

राजद सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के पटना आते ही राज्य और पार्टी की राजनीति में हलचल बढ़ गयी है. लालू प्रसाद की मौजूदगी में राजद विधायक दल की 31 मई को बैठक होने जा रही है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

राबड़ी देवी के आवास पर बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास (10 सर्कुलर रोड) पर शाम छह बजे होने वाली इस बैठक का मुख्य एजेंडा विधान परिषद और राज्यसभा चुनाव बताया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक जून को जातीय जनगणना को लेकर सर्वदलीय बैठक है.

बैठक में लालू यादव रहेंगे मौजूद

जातीय जनगणना के लिए होने वाली सर्वदलीय बैठक की तय तिथि से एक दिन पहले बुलायी गयी राजद विधायक दल की बैठक में लालू प्रसाद की मौजूदगी ने बैठक को महत्वपूर्ण बना दिया है. लालू यादव कई साल बाद विधायक दल की बैठक में शामिल हो रहे हैं.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: RCP सिंह के लिए पहली बार खुलकर बोले ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा, बताया टिकट कटने का कारण
बिहार सरकार करायेगी जातीय जनगणना

गौरतलब है कि बिहार में अभी जातिगत जनगणना को लेकर सियासी माहौल गरम है. केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से साफ इनकार कर दिया. लेकिन राज्यों को ये छूट दे दी गयी कि अगर वो उचित समझें तो अपने खर्च पर प्रदेश में जातीय जनगणना करा सकते हैं. जिसके बाद बिहार सरकार ने ये तय किया है वो सूबे में जातिगत जनगणना कराएगी.

उम्मीदवारों के चयन पर बवाल

उधर बिहार में जातीय जनगणना के साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी राजनीति गरमायी हुई है. राजद ने अपने दो उम्मीदवारों का चयन किया तो जमकर वबाल मचा. मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को टिकट नहीं देने की नाराजगी लिये उनके समर्थक लालू यादव के विरोध में उतर गये. बताते चलें कि राजद ने इस बार मीसा भारती और डॉ फैयाज अहमद को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें