राजद सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में 5 साल की सजा सुनाई गयी है. सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सोमवार को सजा का एलान किया. आरजेडी प्रमुख को 60 लाख रुपये आर्थिक दंड भी सुनाया गया है. सजा का एलान होने के बाद लालू यादव ने चंद पंक्तियों के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा- हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें…
सजा का एलान होने के बाद लालू यादव के ट्वीटर हैंडल से इससे जुड़ा एक ट्वीट किया गया है. लालू यादव ने लिखा कि –
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें
अन्याय असमानता से
तानाशाही ज़ुल्मी सत्ता से
लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा
डाल कर आँखों में आँखें
सच जिसकी ताक़त है
साथ है जिसके जनता
उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 21, 2022
गौरतलब है कि चारा घोटाला से जुड़े सबसे बड़े मामले में सजा सुना दी गयी है. सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव को 15 फरवरी की सुनवाई में दोषी करार दिया था. सोमवार को लालू यादव को 5 साल की सजा सुनाई गयी. साथ ही 60 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं लालू यादव के वकील अब इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे.
Also Read: Chara Ghotala: लालू यादव को 5 साल जेल, नीतीश कुमार ने कहा- केस करने वाले आज भी उनके साथ ही…
अदालत ने सोमवार को लालू यादव समेत 40 दोषियों को सजा का एलान किया. वहीं 35 अन्य दोषियों को 15 फरवरी को ही 3-3 साल की सजा सुनाई गयी थी.लालू यादव को सजा की सुनवाई के बाद राजद व लालू समर्थकों में निराशा है. वहीं राजद सुप्रीमो को मिले सजा के ऊपर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan