Lalu Yadav Amit Shah News: गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर संसद में दिए गए बयान से देश में सियासी भूचाल मचा हुआ है. एनडीए के नेता अमित शाह के बयान को बाबा साहेब का अपमान नहीं मान रहे हैं लेकिन विपक्ष के नेता उनसे माफी की मांग कर रहे हैं. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से भाषाई मर्यादा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है. आपत्तिजनक और विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया जिसके जवाब में बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव के लिए असंसदीय शब्द का प्रयोग कर दिया.
लालू यादव बोले- अमित शाह को राजनीति छोड़ देनी चाहिए
लालू यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है. हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं. बाबासाहेब अंबेडकर महान शख्सियत हैं. उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए.”
सम्राट चौधरी का लालू के बयान पर पलटवार
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर की तरह साबित हुए हैं, ऐसे लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को क्या बोलेंगे? लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाले एक चोर हैं, जिसने चोरी करके बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया. ये पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं. लालू यादव जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा, वह राज्य कभी बड़ा नहीं हो सकता. यह दुर्भाग्य है कि लालू जैसे राजनेता को बिहार के लोगों को झेलना पड़ता है.’
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने आगे कहा, ‘लालू यादव यह कहकर जेल से बाहर आए हैं कि वह बीमार हैं. बाहर आकर वे राजनीति कर रहे हैं और लोगों को अपशब्द कहने का काम कर रहे हैं. बिहार की राजनीति का वो बदनुमा दाग हैं. भीमराव अंबेडकर के अगर सपने को किसी ने पूरा किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. लालू यादव 1990 में कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, लेकिन वे पहले रानी लाए और फिर राजकुमार लाए, इसके बाद राजकुमारी लाए. अब लालू यादव किसको लेकर आएंगे. बिहार में लोकतंत्र के हत्यारे लालू यादव हैं.’
विजय सिन्हा बोले- मानसिक रूप से कमजोर हो गए हैं लालू
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘लालू यादव शारीरिक रूप से तो कमजोर थे ही, मानसिक रूप से भी कमजोर हो गए हैं. लालू यादव को यह पता नहीं है कि उन्होंने कांग्रेस की गोद मे बैठकर देश को आतंकवादियों के हवाले किया था, यह वही गृहमंत्री अमित शाह हैं, जिन्होंने आतंकवादियों और उग्रवादियों से भारत को मुक्त किया है. यह वही गृहमंत्री हैं, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत, श्रेष्ठ भारत बना रहे हैं.’
इसे भी पढ़ें: ‘अंबेडकर साहब का भारत अमित भाई के साथ है’, मांझी ने कांग्रेस पर साधा निशाना