17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाफ पैंट में लालू यादव का नया वीडियो आया सामने, RJD सुप्रीमो ने ऑनलाइन देखी MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी

सुनील सिंह की बेटे की शादी का पूरा वीडियो लालू यादव ने सिंगापूर में ऑनलाइन टीवी पर देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव हाफ पैंट पहनकर सोफ़ा पर बैठे हुए हैं और शादी का आनंद ले रहे हैं.

राजद सुप्रीमो लालू यादव का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. यह वीडियो MLC सुनील सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड किया है. इस वीडियो में लालू यादव बिस्कोमान के चेयरमैन व एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी को ऑनलाइन देख रहे हैं. सुनील सिंह लालू परिवार के करीबी लोगों में से एक माने जाते है. इसी कारण से उनके बेटे की शादी में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. लालू यादव सिंगापूर में होने की वजह से इस शादी में शामिल नहीं हो पाए इसी कारण उन्होंने इस शादी को ऑनलाइन देखा. लालू यादव का यह वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सुनील सिंह को भेजा.

लालू यादव ने ने ऑनलाइन देखी MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी

सुनील सिंह की बेटे की शादी का पूरा वीडियो लालू यादव ने सिंगापूर में ऑनलाइन टीवी पर देखा. वीडियो में देखा जा सकता है कि लालू यादव हाफ पैंट पहनकर सोफ़ा पर बैठे हुए हैं और शादी का आनंद ले रहे हैं. इस शादी समारोह में हुए कार्यक्रमों को देखकर लालू यादव काफी आनंदित दिख रहे थे. उनके द्वारा ऑनलाइन शादी देखे जाने का वीडियो उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने रिकार्ड किया.

https://www.facebook.com/drsunilkumarsinghmlc/videos/921200842353166/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=2Rb1fB
सुनील सिंह ने शेयर किया वीडियो 

एमएलसी सुनील सिंह ने फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ये तो महज़ संयोग की बात है कि मेरे सुपुत्र की शादी में स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिभावक स्वरूप पथ प्रदर्शक माननीय लालू प्रसाद यादव जी चाहते हुए भी उपस्थित नहीं हो पाए, जिसका मलाल मेरे समस्त परिवार को रहा, परन्तु मुझे यह असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मेरे पुत्र के शादी के प्रत्येक विधि व्यवहार को बहुत बारीकी से सिंगापुर से ही ऑनलाइन देख कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहे. उनके इस अपनापन, उदारता एवं सहृदयता को कोई कैसे भूल सकता है इसकी बानगी अपने मित्रों के दर्शनार्थ पोस्ट कर रहा हूं. उन्होंने रोहिणी आचार्य को वीडियो भेजने के लिए धन्यवाद भी कहा.

Also Read: लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 10 फरवरी को आएंगे भारत, तेज प्रताप करवा रहे भागवत कथा
भारत आने वाले हैं लालू 

बता दें कि लालू यादव स्वास्थ्य कारणों से सिंगापूर में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी किया गया था. लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी दिया था. अब दोनों ही स्वास्थ्य दिख रहे हैं. लालू यादव अब भारत लौटने वाले हैं. वह 10 फरवरी को दिल्ली लौट सकते हैं. इस बात की जानकारी राजद के पूर्व सांसद मो. अशरफ फातमी ने ओसमा जाकारिया के ट्वीट को रिट्वीट करके दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें