6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : ‘बिहार में महाजंगलराज, अपने रिस्क पर बाहर निकले जनता’- पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना

Lalu yadav wife Rabri Devi, nitish kumar government Crime news : बिहार में बढ़ते अपराधिक घटना पर राजद नेता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राबड़ी ने ट्वीट कर बिहार की जनता को बाहर नहीं निकलने और सतर्क रहने की भी हिदायत दी है.

Bihar News : बिहार में बढ़ते अपराधिक घटना पर राजद नेता और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राबड़ी ने ट्वीट कर बिहार की जनता को बाहर नहीं निकलने और सतर्क रहने की भी हिदायत दी है. राबड़ी देवी का यह बयान उस वक्त सामने आया है, जब नीतीश कुमार के सहयोगी पार्टी बीजेपी भी पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके हैं.

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज. आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकले. सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते है. जनहित में जारी.’

तेजस्वी सहित इन नेताओं पर मुकदमा- बता दें कि इससे पहले, नये कृषि कानूनों के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बिहार में सियासत गरम है. दो दिन पहले तेजस्वी यादव सहित राजद के कई नेताओं ने धरना दिया. प्रतिबंधित एरिया में प्रशासन से बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में गांधी मैदान थाने की पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जगदानंद सिंह, वृषिण पटेल, बली यादव समेत 20 नामजद और करीब 450 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हो गया.

बिहार में बढ़ी अपराध की घटना !– राजद का आरोप है कि चुनावी परिणाम के साथ ही राज्य में लगातार अपराध की घटना बढ़ गई है. वहीं बीते दिनों सीएम नीतीश कुमार ने आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बैठक में नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों से अपराध पल अंकुश लगाने का निर्देश दिया था.

Also Read: Bihar Weather Alert : सर्द हवाओं से गिरा गया का पारा, बढ़ी कनकनी से बच्चे-बुजुर्ग हो रहे बीमार

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें