नौकरी के बदले जमीन मामले मे प्रवर्त्तन निदेशालय (इडी) ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मंगलवार सुबह 11:30 बजे से रात 7:50 बजे (साढ़ आठ घंटे) तक पूछताछ की. इडी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव से पूछने के लिए लगभग 60 सवालों की सूची तैयार की गयी थी. इडी ने तेजस्वी से नाबालिग होते हुए भी कंपनी बनाने से लेकर कमाई का जरिया तक से जुड़े कई सवाल पूछे है.
Also Read: Land For Job Scam: लालू के बाद आज तेजस्वी की बारी, इडी कार्यालय पहुंचे आरजेडी नेता, पूछताछ शुरू
इडी ने उनसे नयी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के करोड़ों के मकान के बारे मे भी पूछताछ की है. अधिकतर सवालों के जवाब मे उन्होंने जानकारी नही होने की बात कही. उल्लेखनीय है कि इडी ने इसी मामले मे सोमवार को लालू प्रसाद से भी दस घंटे तक पूछताछ की थी. इडी ने 19 जनवरी को लालू और तेजस्वी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था.
मंगलवार सुबह जब तेजस्वी यादव अपने घर से पटना बैक रोड स्थित इडी दफ्तर के लिए निकले तो उनके साथ उनकी बड़ी बहन व राजद सांसद मीसा भारती समेत कई विधायक और विधान पार्षद समेत अन्य बड़ नेता थे. उनके इडी दफ्तर पहुंचने से पहले ही सैकड़ों राजद समर्थक भी वहां जुट गये थे.
भीड़ उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने ही नही दे रही थी. उसके बाद तेजस्वी खुद अपनी गाड़ी से बाहर आये और समर्थकों को हटने के लिए कहा. तब जाकर वह इडी दफ्तर के अंदर जा सके. तेजस्वी से पूछताछ के लिए दिल्ली से इडी की टीम आयी हुई है.
एक तरफ इडी दफ्तर के अंदर तेजस्वी से पूछताछ चल रही थी, वही बड़ी बहन मीसा भारती, बड़े भाई तेज प्रताप यादव, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दकी, श्याम रजक, अबु दोजाना, सुनील सिंह, समीर कुमार महासेठ, डॉ चंदशेखर और रणविजय साहू समेत राजद के अधिकतर विधायक व एमएलसी इडी दफ्तर के सामने दादी मां मंदिर परिसर में साथ बैठे रहे.
मंगलवार को इडी ने तेजस्वी यादव से कई सवाल पूछे. इडी सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव से वह सवाल भी पूछे गये जो सोमवार को उनके पिता लालू प्रसाद से पूछे गये थे. मकसद दोनो प्रश्नों के जवाब को मिलान और क्रॉस वेरिफिकेशन करना था. तेजस्वी यादव ने घोटाले के समय खुद को नाबालिग होने और मामले की अधिक जानकारी नही होने की बात कही.
इडी ने उनसे पूछा कि नाबालिग होने के बाद भी कंपनी बनाने का आइडिया आपके मन में कैसे आया और आप करोड़ो रुपये की कंपनी के मालिक कैसे बन गये? नयी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलनी मे 150 करोड़ का चार मंजिल मकान महज कुछ लाख मे कैसे अपनी कंपनी के नाम ले लिया? इसके जवाब मे तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे जानकारी नही है.