राजद के लिए नौकरी के बदले जमीन जरूरी: नीरज कुमार
जदयू विधान पार्षद सह प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बिहार का विकास महत्वपूर्ण है, लेकिन राजद के लिए नौकरी के बदले जमीन लिखवाना जरूरी है. नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर लालू प्रसाद लोगों के हित के बदले अपने परिवार के लिए संपत्ति संग्रहण में लग गये.
संवाददाता, पटना
जदयू विधान पार्षद सह प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बिहार का विकास महत्वपूर्ण है, लेकिन राजद के लिए नौकरी के बदले जमीन लिखवाना जरूरी है. नौकरी के बदले जमीन लिखवाकर लालू प्रसाद लोगों के हित के बदले अपने परिवार के लिए संपत्ति संग्रहण में लग गये. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि आप फिर से ‘जाॅब यात्रा’ पर कब निकलियेगा? आपकी उसकी भी तिथि और समय निर्धारित करें ?नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि क्या यह सही नहीं है कि जब तेजस्वी यादव से दिल नहीं भरा तो लालू प्रसाद ने फर्जी तरुण यादव के नाम से भी नौकरी के बदले जमीनें लिखवाईं ? नौकरी के बदले आपके पिता ने लालू प्रसाद ने धन्नो के नाम से भी जमीनें लिखवाईं ? क्या यह सही नहीं है कि लालू प्रसाद ने मीसा भारती की दो नाबालिग बेटियों के नाम से भी नौकरी के बदले जमीनें लोगों से लिखवाईं?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है