रजिस्ट्री से पहले जमीन मालिक 43 लाख रुपये ले फरार
फतुहा निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करने से पहले जमीन बेचने के एवज में मिले 43 लाख रुपये लेकर जमीन मालिक फरार हो गया
फतुहा/पटना सिटी. फतुहा निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री करने से पहले जमीन बेचने के एवज में मिले 43 लाख रुपये लेकर जमीन मालिक फरार हो गया है. जमीन मालिक ने पटना नगर निगम वार्ड संख्या 70 के पार्षद विनोद कुमार को शिकार बनाया है. जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने की स्थिति में पार्षद ने फतुहा थाना में जमीन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में वाहन के चालक और जिसके खाते में रुपये जमा की गयी है, उस महिला को आरोपित किया है. पुलिस मिले शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन कर रही है. घटना के संबंध मे पीड़ित पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि फतुहा के पीतांबरपुर गांव में सात कट्टा जमीन पहले से खरीद रखा था. उक्त जमीन पर वो चाहरदीवारी निर्माण करा रहा था. तभी पीतांबरपुर गांव निवासी रंजन कुमार उसके पास आया और कहा कि आपके जमीन के बगल में मेरा साढ़े चार कट्टा जमीन है, जो बेचना है. आप खरीद ले. इसके लिए 43 लाख रुपये में जमीन का सौदा तय किया गया. पार्षद ने बताया कि फतुहा निबंधन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री होनी थी. इसके लिए वो फतुहा निबंधन कार्यालय में 11 जून को रजिस्ट्री कराने पहुंचे. पार्षद ने बताया कि रंजन कुमार के साढ़े चार कट्ठा जमीन के एवज में तीस लाख रुपये नकद और 12 लाख 90 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट बना कर दिया, जबकि रजिस्ट्री के लिए भी निबंधन कार्यालय में दस्तावेज व राशि जमा की गयी थी. पार्षद ने बताया कि रंजन ने पीएनबी बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर गाड़ी में उनको और सहयोगी दिलीप जायसवाल को बैठा लिया. इसके बाद रुपये जमा करने के बाद रजिस्ट्री नहीं करते हुए दोनों को अगवा कर ले जाने की चेष्टा की, लेकिन सोनारू मोड़ के पास गाड़ी के धीमा होते हुए चालक व रंजन को धक्का देकर गाड़ी से उतर गये. इसी बीच आरोपित रंजन कुमार उर्फ भोला यादव रुपये लेकर फरार हो गया. पार्षद ने बताया कि इस मामले में रंजन उर्फ भोला, वाहन चालक अखिलेश कुमार और खाताधारी महिला उर्मिला देवी को आरोपित किया गया है. क्योंकि महिला के खाते में ही रुपये जमा किये गये हैं. पार्षद ने बताया कि फतुहा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है