भू-अभिलेखों का 31 दिसंबर तक होगा डिजिटाइजेशन का काम पूरा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर के सभी भू-अभिलेखों की स्कैनिंग कर 31 दिसंबर तक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:18 AM

संवाददाता,पटना राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि मुख्यालय स्तर के सभी भू-अभिलेखों की स्कैनिंग कर 31 दिसंबर तक डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाये. उन्होंने विभाग के एमआइएस पोर्टल में आनेवाली तकनीकी समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया है. वे सोमवार को राजस्व एवं भू अर्जन निदेशालय की समीक्षा बैठक की समीक्षा कर रहे थे. भू- अर्जन निदेशालय द्वारा एमआइएस पोर्टल विकसित किया गया है. जिला भू- अर्जन कार्यालयों में की जा रही भू- अर्जन संबंधित कार्यवाही की जानकारी विभाग को तुरंत प्राप्त हो रही है. अभी इस पोर्टल पर जिला भू- अर्जन कार्यालयों द्वारा परियोजनाओं की प्रविष्टि से संबंधित जानकारी अपलोड की जा रही है. उन्होंने कहा कि एमआइएस पोर्टल का सफलता पूर्वक संचालन मुख्य प्राथमिकता है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा प्रत्येक जिला भू- अर्जन कार्यालय में कार्य सुगमता के लिए दो लैपटॉप का वितरण किया जा रहा है. भू- अर्जन निदेशालय द्वारा नियमित रूप से जिलावार वीडियो कॉन्फ्रेंस भू- अर्जन संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए की जा रही है. डेटा एंट्री ऑपरेटरों की कमी एक प्रमुख समस्या है तथा इससे कार्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. अपर मुख्य सचिव द्वारा भू -अर्जन निदेशालय को निर्देश दिया गया कि तुरंत हीं बेल्ट्रॉन को पत्र लिखकर इस समस्या का निवारण किया जाये. जिलावार समीक्षा के क्रम में यह ध्यान रखें कि इसका उद्देश्य केवल डेटा जमा करना नहीं, बल्कि समस्या का सही आकलन कर इसका समाधान करना है. बैठक में भू अर्जन के निदेशक कमलेश कुमार सिंह तथा सहायक निदेशक सह संयुक्त सचिव आजीव वत्सराज सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version