विदेशों में रहने वाले बिहारियों की जमीन से जुड़ी समस्याओं का होगा निराकरण, 314 लोगों ने कराया निबंधन
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में शुरू की गयी ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दी जायेगी. बताया जायेगा कि किस प्रकार वे अमेरिका में बैठे- बैठे जमीन संबंधी अपने कार्यों को निष्पादित कर सकते हैं.
पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विदेशों में रहने वाले अप्रवासी बिहारियों की जमीन संबंधी समस्याओं का निबटारा करेगा. शनिवार को अमेरिका में रहने वाले बिहारियों के साथ संवाद कर इसकी शुरुआत की जा रही है. अमेरिका में रह रहे बिहारी अप्रवासियों की संस्था बिहार फाउंडेशन के सहयोग से रात 10 बजे वर्चुअली आयोजित ‘जमीनी बातें सीजन-5’ में अमेरिका में रह रहे बिहारी अप्रवासी हिस्सा लेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में शुरू की गयी ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी दी जायेगी. बताया जायेगा कि किस प्रकार वे अमेरिका में बैठे- बैठे जमीन संबंधी अपने कार्यों को निष्पादित कर सकते हैं.
314 अप्रवासी बिहारियों ने कराया निबंधन
कुल 314 अप्रवासी बिहारियों ने अपना निबंधन कराया है. कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञ जानकारी देंगे और आखिर में प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया है. कार्यक्रम में बिहार में चल रहे विशेष सर्वेक्षण की भी विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसमें अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह व निदेशक सर्वे जय सिंह समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे. साथ ही तकनीकी जानकार भी मौजूद रहेंगे, ताकि उन्हें सिस्टम के व्यावहारिक पहलू को समझाया जा सके. गौरतलब है कि बिहार के 20 जिलों में विशेष सर्वेक्षण चल रहा है. बचे हुए 18 जिलों में सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है.
मासिक भत्ता मद में 72 करोड़ रुपये जारी
पटना. पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों के मासिक भत्ते के रूप में 72 करोड़ 32 लाख रुपये जारी किया है. मासिक भत्ता राज्य के जिला पर्षद अध्यक्ष, जिला पर्षद उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रमुख और उपप्रमुख, ग्राम पंचायत के मुखिया व उपमुखिया और ग्राम कचहरी के सरपंच और उपसरपंच को वित्तीय वर्ष 2021-22 का भत्ता जारी किया है. जिला पर्षद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को एक करोड़ 37 लाख 60 हजार, पंचायत समिति के प्रमुख, उपप्रमुख व सदस्यों को छह करोड़ 94 लाख 40 हजार और ग्राम पंचायत के मुखिया, उपमुखिया व सदस्यों को 32 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसी तरह से ग्राम कचहरी के सरपंच, उपसरपंच और पंचों को 32 करोड़ भत्ता दिया जायेगा.