26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज सहित जमीन से जुड़ी ये 7 सेवाएं होंगी आसान, वसुधा केंद्र पर मात्र इतने रुपए में होगा काम

Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व विभाग की कई सुविधाएं अब वसुधा केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध हैं. नागरिक इन केंद्रों पर जाकर और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

Bihar Bhumi: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि संबंधी सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है. अब राज्य का कोई भी व्यक्ति वसुधा केंद्र (Common Service Centre) के माध्यम से म्यूटेशन और भूमि मापी के लिए आवेदन समेत 7 आवश्यक सेवाएं प्राप्त कर सकेगा. इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और समय की बचत होगी.

वसुधा केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं और उनके शुल्क

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा वसुधा केंद्र के माध्यम से ये 7 सेवाएं प्रदान की जा रही हैं…
  1. पंजी-II देखने की सुविधा: अब आप वसुधा केंद्र पर प्रति जमाबंदी मात्र 10 रुपये (जीएसटी/टैक्स अतिरिक्त) का शुल्क देकर पंजी-II देख सकते हैं.
  2. पंजी-II देखने और लगान भुगतान की सुविधा: आप प्रति जमाबंदी 20 रुपये और भुगतेय लगान की राशि (जीएसटी/टैक्स अतिरिक्त) देकर पंजी-II देख सकते हैं और लगान जमा कर सकते हैं.
  3. दाखिल-खारिज आवेदन जमा करने की सुविधा: अब वसुधा केंद्र पर 40 रुपये (जीएसटी/टैक्स अतिरिक्त) और 1.50 रुपये प्रति पेज स्कैनिंग का शुल्क देकर म्यूटेशन के लिए आवेदन जमा किया जा सकता है.
  4. भू-मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन: 40 रुपये प्रति आवेदन (जीएसटी/ टैक्स अतिरिक्त) और 1.50 रुपये प्रति पृष्ठ स्कैनिंग शुल्क देकर वसुधा केंद्र से जमीन मापी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
  5. SMS अलर्ट सुविधा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन: वसुधा केंद्र पर अब आप अपनी भूमि से संबंधित जानकारी के लिए एसएमएस अलर्ट सुविधा शुरू करने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको 10 रुपये प्रति आवेदन (जीएसटी/कर अतिरिक्त) का भुगतान करना होगा.
  6. परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन: परिमार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन वसुधा केंद्र से 30 रुपये प्रति आवेदन (जीएसटी/ टैक्स अतिरिक्त) और 1.50 रुपये प्रति पृष्ठ स्कैनिंग शुल्क देकर किया जा सकता है.
  7. भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन: भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (LPC) पाने के लिए वसुधा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है . इसके लिए आपको 15 रुपये प्रति आवेदन (जीएसटी/कर अतिरिक्त) और 1.50 रुपये प्रति पेज स्कैनिंग शुल्क देना होगा.
Revenue And Land Reforms Department
Bihar bhumi

Also Read : Bihar News: बिहार से सिलीगुड़ी का सफर होगा और आसान, सीमांचल में इस फोरलेन सड़क को मिली मंजूरी…

अपने निकटतम वसुधा केंद्र का पता कैसे लगाएं

आप अपने नजदीकी वसुधा केंद्र का पता ऑनलाइन पा सकते हैं. इसके लिए https://locator.csccloud.in/ वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको अपने नजदीकी वसुधा केंद्र की सूची मिल जाएगी.

Also Read : बिहार भाजपा में महिलाओं के आये अच्छे दिन, संगठन में एक तिहाई पदों की मिलेगी हिस्सेदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें