Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू, किश्तवार के तहत बनेगा जमीन का नक्शा
बिहार में जमीन सर्वेक्षण के लिए ग्राम सभा का आयोजन शुरू कर ग्रामीणों को इससे संबंधित जानकारी दी जा रही है. सभी पंचायतों में ग्राम सभा हो जाने के बाद अगले चरण में किश्तवार का काम शुरू होगा. वहीं में सर्वे की प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए गए अमीन, कानूनगो और शिविर प्रभारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी अंतिम चरण में है.
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फिलहाल हर पंचायत में ग्राम सभा के माध्यम से जमीन सर्वे से जुड़ी पूरी जानकारी दी जा रही है. इसके लिए हर जिले में अलग-अलग टाइम-टेबल बनाए गए हैं. इसके बाद अगले चरण में किश्तवार का काम शुरू होगा. किश्तवार के तहत जमीन का नक्शा बनाया जाएगा.
सर्वे की पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अमीन, कानूनगो और कैंप इंचार्ज का जारी प्रशिक्षण कार्यक्रम अब अंतिम चरण में है. अमीनों को उनके पदस्थापित जिले में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि कानूनगो का प्रशिक्षण गया में और कैंप इंचार्ज को पटना में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना में जलजमाव को लेकर नितिन नवीन ने बुलाई आपात बैठक, सभी अधिकारियों की छुट्टियां कर दी रद्द
बिहार में जमीन सर्वे कब तक होगा पूरा
भूमि सर्वेक्षण को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जुलाई 2025 तक इस काम को पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग इसे समय पर पूरा करने के लिए तेजी से प्रक्रिया पूरी करने में लगा हुआ है. इसको लेकर हाल ही में विभाग में 9888 अमीन और कानूनगो समेत अन्य पदों पर नियुक्ति की गई है. 3 जुलाई को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद अब इन सभी की ट्रेनिंग अंतिम चरण में है.
जमीन सर्वे का क्या होगा फायदा
सर्वे से जमीन की सही मापी हो सकेगी और मालिकों के अभिलेखों का सत्यापन हो सकेगा. इससे भूमि विवाद कम होंगे. सर्वे के बाद सभी अभिलेखों का डिजिटलीकरण हो जाएगा. डिजिटल दस्तावेजों में संशोधन करना आसान हो जाएगा. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी. जमीन के सभी दस्तावेज अपडेट होने से खरीद-बिक्री आसान हो जाएगी. सही आंकड़े उपलब्ध होने से किसानों को कृषि, सिंचाई व अन्य योजनाओं का लाभ सही तरीके से मिल सकेगा.
ये भी देखें: डूब गया तेज प्रताप यादव का आवास