भाषा व भाषाई विविधता के महत्व के लिए बना द लैंग्वेज क्लब
Patna News : पटना वीमेंस कॉलेज ने लेक्सिकॉन-द लैंग्वेज क्लब का उद्घाटन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया.
पटना. पटना वीमेंस कॉलेज ने लेक्सिकॉन-द लैंग्वेज क्लब का उद्घाटन सह ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं ने भाषा और भाषाई विविधता के महत्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि और रिसोर्स पर्सन एमिटी यूनिवर्सिटी की डॉ श्वेता चंद्रा ने भाषा के महत्व, इसकी प्रकृति और रोजमर्रा की जिंदगी में भाषा विज्ञान के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर जोर दिया. लैंग्वेज क्लब की समन्वयक डॉ देविना कृष्णा ने आज के वैश्विक संदर्भ में भाषाई विविधता और बहुभाषावाद के मूल्य को रेखांकित करते हुए क्लब के लक्ष्यों और उद्देश्यों को रेखांकित किया. अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ सहर रहमान ने भाषा और संस्कृति के बीच गहरे संबंधों पर प्रकाश डाला. समापन प्रख्यात भाषाविद और सामाजिक वैज्ञानिक प्रो अन्विता अब्बी के आभासी संदेश के साथ हुआ, जिन्होंने सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने में भाषाई विविधता के महत्व पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है