कैंपस : इंटर कंपार्टमेंटल में आज भाषा विषयों की परीक्षा

इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के छठे दिन गुरुवार को पहली पाली में गृह विज्ञान विषय तथा दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 9:37 PM

संवाददाता, पटना

इंटर विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के छठे दिन गुरुवार को पहली पाली में गृह विज्ञान विषय तथा दूसरी पाली में दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के सातवें दिन शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों के तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली व बांग्ला विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली में ही वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए भी भाषा विषयों की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए विभिन्न विषयों के तहत कंप्यूटर साइंस एवं मल्टी मीडिया एंड वेब टेक के साथ-साथ कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए योगा एंड फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.

मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल में आज गणित की परीक्षा:

मैट्रिक विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में विज्ञान विषय व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में ही दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भाति विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा हुई. 10 मई शुक्रवार को प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. प्रथम पाली में ही दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित विषय के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version