Loading election data...

घायल अवस्था में मिले लैपटॉप मैकेनिक की इलाज के दौरान हुई मौत

रामनवमी के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा और हाइकोर्ट के बीच सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले एक लैपटॉप मैकेनिक की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:49 AM

नोट : खबर मधुबनी के लिए भी भेजी जा सकती है. – मृतक का बाइक, मोबाइल और लैपटॉप बैग सहित गायब – कोतवाली थाना में पुलिस ने दर्ज किया मामला – एसपी वर्मा में काम करता था अविनाश संवाददाता, पटना रामनवमी के दिन कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स चौराहा और हाइकोर्ट के बीच सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले एक लैपटॉप मैकेनिक की गुरुवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधुबनी के बेनीपट्टी निवासी ललन झा के 24 वर्षीय बेटे अविनाश कुमार झा के रूप में हुई है. वहीं मृतक की बाइक, मोबाइल और लैपटॉप सहित बैग गायब है. सामान के गायब होने की जानकारी तब हुई जब परिजन मृत बेटे का पोस्टमार्टम कराने पीएमसीएच पहुंचे. इस संबंध में कोतवाली थाने में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बाइक, मोबाइल और लैपटॉप गायब होने का मामला दर्ज कराया है. दुकान से काम खत्म कर दोस्तों से मिलने गया था अविनाश दरअसल, रामनवमी के दिन अविनाश घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला था. एक शख्स ने उसे उठा कर गार्डिनर में भर्ती करा दिया. घायल युवक की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस गार्डिनर अस्पताल पहुंची और बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया, जहां अविनाश की इलाज के दौरान मौत हो गयी. एसपी वर्मा रोड के एक दुकान में लैपटॉप रिपेयरिंग का काम करता था अविनाश इस संबंध में अविनाश के पिता ने बताया कि वह एसपी वर्मा रोड स्थित एक दुकान में लैपटॉप रिपेयरिंग मैकेनिक का काम करता था. वहां से वह राजाबाजार अपने दोस्तों से मिलने को कह कर निकला था. काफी देर होने के कारण जब अविनाश के मोबाइल पर कॉल लगाया तो वह उसका मोबाइल बंद था. दुकान के नंबर पर कॉल लगाया तो वहां से पता चला कि वह बहुत पहले निकल चुका है. इसके बाद अविनाश की बहन ने भाई के दोस्त को फोन लगाया. दोस्तों ने बताया कि अविनाश राजाबाजार मिलने आया था और वह कब का चला गया है. काफी खोजबीन के बाद भी जब अविनाश का पता नहीं चला तो परिजन दुकानदार के साथ कोतवाली थाने पहुंच गये. वहां जब अविनाश की तस्वीर दिखायी गयी तो परिजनों के होश उड़ गये. इसके बाद परिजन पीएमसीएच पहुंचकर बेटे की पहचान की पहचान की, जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अविनाश की बाइक, मोबाइल और लैपटॉप घटनास्थल से गायब परिजनों के अनुसार अविनाश के पास बाइक थी. वह बाइक से ही दुकान आता-जाता था, लेकिन घटनास्थल पर न तो उसकी बाइक मिली, न उसका मोबाइल था और न ही उसका लैपटॉप ही पुलिस को मिला. पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version