फतुहा में भारी मात्रा में रेलवे का चोरी हुआ सामान बरामद, चार गिरफ्तार
फतुहा. आरपीएफ ने जेठुली गांव के पास
फतुहा. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक फतुहा विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में कई अधिकारी और जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम फतुहा बंका घाट स्टेशन के बीच जेठुली गांव के पास रेलवे लाइन से 50 मीटर उत्तर की तरफ सादे लिबास में रेलवे लाइन के किनारे से पेट्रोलक्लिप, लाइनर, स्टापर, कटर चाबी और स्क्रू की चोरी गयी सामान के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गि्रफ्तार लोगों में रंजय कुमार उर्फ जैकी (28 वर्ष), अजय कुमार (23 वर्ष), रविंद्र कुमार (30 वर्ष) और कबाड़ी दुकानदार धर्मेंद्र कुमार (42वर्ष) है. उनके पास से तीनों बोरियों में 39 की संख्या में पेट्रोल क्लिप, लाइनर बरामद किया गया. आरोपितों में रंजय और अजय ने बताया कि हमलोग चोरी की रेलवे का लोहा जेठुली पानी फैक्ट्री के सामने स्थित धर्मेंद्र के कबाड़ी दुकान में बेचते हैं. उसके बाद धर्मेंद्र के कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गयी तो वहां से दुकान के सामने तीन पहिया मालवाहक वाहन की तलाशी ली गयी तो जेठुली के रविंद्र कुमार और कबाड़ी दुकानदार धर्मेंद्र कुमार को मालवाहक गाड़ी पर लदे सैकड़ों की संख्या में पेट्रोलक्लिप, लाइनर, स्टापर, कटर चाबी, व्हील ब्लॉक, दो फिट का रेल लाइन का टुकड़ा और स्क्रू के साथ गि्रफ्तार किया गया, जिसकी कीमत लगभग 31,408 रुपये बतायी जाती है. वहीं एक आरोपित मनोज कुमार फरार हो गया. आरपीएफ पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.