बिहार सरकार उद्योग के लिए दे रही है 10 लाख, आवेदन के लिए तीन दिन बाकी, अब तक 3 लाख लोगों ने किया अप्लाई
बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए पाने के लिए अब तक तीन लाख लोगों ने आवेदन किया है. आवेदन के लिए अभी तीन दिन बाकी हैं. इस बार 9200 लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा
Mukhyamantri Udyami Yojana: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के युवाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपये दे रही है. इसके लिए एक जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, ऐसे में अब आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोग विभागीय पोर्टल https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह portal 31 जुलाई को शाम पांच बजे तक खुला रहेगा.
अब तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन
योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अब तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. जबकि इस योजना में भाग लेने के लिए 4.43 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. चालू वित्तीय वर्ष में सीएम उद्यमी योजना के तहत 9200 लोगों को लोन और आर्थिक अनुदान दिया जाना है.
समस्या होने पर टॉल फ्री नंबर से ले सकते हैं मदद
आवेदन के दौरान कागजात अपलोड नहीं होने की भी शिकायत सामने आ रही है. इसको लेकर विभाग की ओर से बताया गया है कि आवेदन करते समय यदि आधार सत्यापन विफल होता है, तो संबंधित आवेदक अपना आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाईल नंबर व नाम दोबारा जांच कर डाले. इसके साथ ही उद्योग विभाग की ओर से किसी भी तरह की समस्या पर विशेष जानकारी के लिये टॉल फ्री नंबर-18003456214 नंबर जारी किया है. जिस पर सुबह के 10 से शाम के 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.
परियोजनाओं को तीन कैटेगरी में बांटा गया
इस योजना में ज्यादातर यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होने व उनकी मार्केटिंग की संभावनाओं को देखते हुए सभी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक से प्राप्त फीडबैग के आधार पर तैयार किया गया है. इसी के तहत परियोजनाओं को ए-बी-सी तीन कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी ए में 23 परियोजनाओं के लिये 5 हजार लाभुकों का चयन किया जायेगा. वहीं कैटेगरी-बी में 23 परियोजनाओं में 3,500 लाभुक व कैटेगरी-सी में 12 परियोजना में 747 लाभुकों का चयन किया जाना है.
सूची में इस तरह के यूनिट शामिल
अलग-अलग तीनों कैटेगरी में ऑयल मिल, बेकरी प्रोडक्ट, मसाला उत्पादन, साइबर कैफे, होटल रेस्टोरेंट ढाबा, बांस का सामान, फ्रूट जूस उत्पादन, मखाना प्रोसेसिंग, सत्तू उत्पादन, कॉर्न फ्लैक्स उत्पादन, कैटल फीड उत्पादन, पोहा-चूड़ा उत्पादन, रेडीमेड गारमेंट, हनी प्रोसेसिंग, एलइडी बल्ब उत्पादन, सोया प्रोडक्ट, आदी को सूची में शामिल किया गया है.
किस जिले से आए कितने आवेदन
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीएम उद्यमी योजना के तहत सर्वाधिक आवेदन, गया जिले में 20823, पूर्वी चंपारण में 16824 , औरंगाबाद में 14041 हजार ,रोहतास 14077 में सबसे अधिक आवेदन आये हैं. इसके अलावा पटना में 12990 , मुजफ्फरपुर में 12366, भोजपुर में 9273 , नालंदा में 8821, बेगूसराय जिले में 8479, नवादा में 7753, अररिया में 7312, भागलपुर में 5971, बांका में 3726, मुंगेर में 3098, अरवल में 7312, पूर्णिया में 6883 आवेदन आए हैं.
इसी तरह कैमूर में 9668, कटिहार में 6149, खगड़िया में 4329, किशनगंज में 2379 ,लखीसराय में 2615, मधेपुरा में 4321, मधुबनी में 9554, सुपौल में 5684, वैशाली में 10537, बक्सर 5142, दरभंगा में 9354, गोपालगंज में 4747, जमुई में 4603 ,जहानाबाद में 4109 ,सहरसा में 5657, समस्तीपुर में 12800, सारण में 11719, शेखपुरा में 1637,शिवहर में 2053, सीतामढ़ी में 11866 और सिवान में 7193 और पश्चिमी चंपारण में 9733 आवेदन आये हैं.
लॉटरी सिस्टम के जरिए लाभार्थियों का होगा चयन
प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद लॉटरी सिस्टम के जरिए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अगस्त के आखिरी सप्ताह तक लाभार्थियों का चयन कर लिया जाएगा.