संवाददाता, पटना यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. आवेदन वेबसाइट ugcnet.nta.ac पर जाकर कर सकते हैं. 10 दिसंबर रात 11:50 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं, 11 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. आवेदन पत्र में सुधार 12 से 13 दिसंबर तक कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदन शुल्क के रूप में 1,150 रुपये जमा करने होंगे, जबकि सामान्य-इडब्ल्यूएस या एकमुश्त-एनसीएल प्रतिभागियों को 600 रुपये, पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर प्रतिभागियों को 325 रुपये जमा करने होंगे. यूजीसी नेट दिसंबर 2024 इस बार 85 विषयों के लिए एक जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है