संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय फ्रेशर डे का बुधवार को समापन हो गया. इसके तीसरे दिन भूगोल (यूजी,पीजी), राजनीति विज्ञान (यूजी सहित विभिन्न विभागों पीजी), अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गणित, बीबीए, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान (यूजी और पीजी), फैशन डिजाइनिंग और एमबायो ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रत्येक विभाग की छात्राओं ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सांस्कृतिक समिति के सदस्यों में डॉ सिस्टर सेलीन क्रस्टा एसी, सिस्टर नेल्सा एसी, सिस्टर अन्ना एसी, डॉ मंजुला सुशीला, डॉ जया फिलिप, डॉ प्रियंका, डॉ सुमीत रंजन, डॉ विनीता प्रियदर्शी, मनीषा प्रसाद शामिल हैं. नये सत्र की छात्राओं ने गीत प्रदर्शन, नृत्य दिनचर्या, कविता पाठ, विषयगत नृत्य और नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मिस फ्रेशर के लिए, अन्नू कुमारी (भूगोल), सौम्या सुची (राजनीति विज्ञान), शिवांगी (अर्थशास्त्र), भावना आनंद (अंग्रेजी), ज्योति झा (गणित), श्रेष्ठ नारायण (बीबीए), तान्या कुमारी (दर्शनशास्त्र), खुशबू कुमारी (गृह विज्ञान), अंबिका सिंह (फैशन डिजाइनिंग) और ऐश्वर्या अंबरीश (एमबायो) का चयन किया गया. यह सारा आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और उप प्राचार्या डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी के नेतृत्व में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है