Patna : बीते वर्ष पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में 62 हजार की कमी
बीते वर्ष पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में 62 हजार की कमी आयी है. वर्ष 2022 में 4,55,459 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिये थे जिनमें से कागजात की जांच और पुलिस वेरीफिकेशन के बाद 4,48,824 लोगों के पासपोर्ट जारी किये गये.
अनुपम कुमार, पटना : बीते वर्ष पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में 62 हजार की कमी आयी है. वर्ष 2022 में 4,55,459 लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिये थे जिनमें से कागजात की जांच और पुलिस वेरीफिकेशन के बाद 4,48,824 लोगों के पासपोर्ट जारी किये गये. वर्ष 2023 में इसके लिए 4,05,721 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी जांच व पुलिस वेरीफिकेशन के बाद 3,86,459 पासपोर्ट जारी किये गये. इस प्रकार वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में पासपोर्ट के लिए 49,738 कम आवेदन आये जबकि जारी हाेने वाले पासपोर्ट की संख्या में 62,365 की कमी आयी. कोरोना काल में 48% तक घट गये थे आवेदन : पासपोर्ट के लिए आवेदन देने वाले लोगोंं की संख्या कोरोना काल में बहुत तेजी से घटी थी, क्योंंकि लाकडॉउन के दौरान पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया स्थगित थी ही, उसके बाद भी इसके लिए आवेदन देने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आयी थी. 2020 में 2019 की तुलना में इसमें 48% कमी आयी और यह महज 1.69 लाख पर पहुंच गयी. 2021 में कोरोना पर थोड़ा नियंत्रण होने के कारण आवेदनोंं की संख्या में हल्की वृद्धि हुई] लेकिन फिर भी यह 2.85 लाख तक ही सिमटी रही.
कोरोना पूर्व काल की तुलना में 20% वृद्धि
2022 से 2023 में पासपोर्ट के लिए आवदेन करने वालोंं में कमी आयी, लेकिन कोरोना पूर्व के काल से तुलना में 24% वृद्धि दिखायी देती है. काेरोना के आने से पहले 2019 में 3.26 लाख आवेदन आये थे, जबकि बीते वर्ष यह संख्या बढ़ कर 4.05 लाख हो गयी. उसी तरह निर्गत पासपोर्ट की संख्या भी इस अवधि में 3.23 लाख से बढ़कर 3.86 लाख हो गयी और इसमें लगभग 20% वृद्धि हुई है. जानकारोंं की मानें तो 2023 में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में कम होने की वजह यह रही कि बीते दो वर्षों की स्थिति को देखते हुए पासपाेर्ट के लिए आवेदन देना स्थगित करने वालों लोगोंं में बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे, जिन्होंने स्थिति के सामान्य होते ही 2022 में आवेदन कर दिया,जिससे उस वर्ष असमान्य उछाल आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है