पटना. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनोग्राफर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 313 अभ्यर्थी पास हुए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बीपीएसएससी की वेबसाइट .bpssc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. चार अगस्त को बीपीएसएससी बिहार पुलिस स्टेनो टाइपिंग टेस्ट हुआ था. इस टेस्ट में कुल 313 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. टाइपिंग टेस्ट पास अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जाएगा. नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार पुलिस स्टेनो भर्ती 2020 के लिए डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एक से तीन सितंबर 2021 तक होगा. इसके लिए पास हुए अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों के साथ पटना स्थित बीपीएसएससी ऑफिस में उपस्थित होना होगा.
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, तकनीकी शिक्षा के सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नॉन क्रीमीलेयर, इडब्लूएस सर्टिफिकेट, फ्रीडम फाइटर के संबंधी होने का प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की मूल और फोटो कॉपी लेकर उपस्थित होना है.