आशीर्वाद यात्रा को लेकर फिर पटना पहुंचे चिराग, कहा लड़ाई लंबी है, लेकिन जीत हमारी होगी

आशीर्वाद यात्रा के को लेकर चिराग पासवान गुरुवार को फिर से पटना पहुंचे. शुक्रवार से चिराग पासवान अपनी दूसरे दौर की यात्रा शुरु करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2021 6:31 PM

पटना. आशीर्वाद यात्रा के को लेकर चिराग पासवान गुरुवार को फिर से पटना पहुंचे. शुक्रवार से चिराग पासवान अपनी दूसरे दौर की यात्रा शुरु करेंगे. दूसरे दौर की यात्रा से पहले पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि यह यात्रा मेरे महत्वपूर्ण यात्राओं में से एक हैं. इसके पहले भी हमलोग बिहार बचाओ, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा कर चुके हैं. लेकिन, इस बार संगठन की मजबूती मेरा पहला लक्ष्य

है.

परिवार के लोगों ने मेरे सर से अपना आशीर्वाद का हाथ हटा लिया, ऐसे में बिहार की 12 करोड़ जनता ही परिवार बनकर मेरा संरक्षण करेगी. उन्होंने कहा की लम्बी लडाई लड़नी है. चाहे राजनीतिक तौर पर हो या कानूनी तौर पर. लेकिन अंत में जीत हमलोगों की होगी.

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर एक सवाल पर चिराग पासवान ने कहा की यह चिंता का विषय जरुर है, लेकिन इसपर कानून से रोक नहीं लग सकता है. बिहार में शराबबंदी कानून को ही ले लीजिये.

Next Article

Exit mobile version