Loading election data...

IIT पटना ओवर ऑल रैंकिंग में 3 और इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में 5 पायदान ऊपर, NIT ओवर ऑल रैंकिंग से बाहर

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो शिक्षण संस्थान आइआइटी पटना और एनआइटी पटना ने जगह बनायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 9:46 AM

पटना. नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) 2021 की ताजा रैंकिंग में बिहार के दो शिक्षण संस्थान आइआइटी पटना और एनआइटी पटना ने जगह बनायी है. वहीं, ओवर ऑल रैंकिंग में बिहार से एक मात्र संस्थान आइआइटी पटना ही जगह बना पायी है. इस बार एनआइटी पटना ओवर ऑल रैंकिंग से बाहर हो गया है. वहीं, आइआइटी पटना अपने ओवर ऑल रैंकिंग में लगातार सुधार कर रहा है. पिछले तीन सालों में आइआइटी पटना से अपने ओवर ऑल रैंकिंग में काफी सुधार किया है.

इस बार आइआइटी पटना रिसर्च में भी अपना स्थान बनाया है. एनआइआरएफ 2021 के ओवर ऑल कैटोगरी में आइआइटी पटना 47.67 स्कोर के साथ 51वां स्थान प्राप्त किया है. जो 2020 से काफी बेहतर है. एनआइआरएफ 2020 में आइआइटी पटना 48.09 स्कोर के साथ ओवर ऑल कैटेगरी में 54वां स्थान प्राप्त किया था. जो 2019 से भी काफी बेहतर था. 2019 में आइआइटी को 58वां स्थान प्राप्त हुआ था. वहीं, आइआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में पुन: सुधार किया है. इस बार 2019 से भी बेहतर रैंक हासिल किया है.

इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में आइआइटी पटना के बेहतर सुधार करते हुए पांच पायदान का छलांग लगाया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की रैंक में 57.38 स्कोर पा कर आइआइटी पटना ने 21वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 2020 की रैंकिंग में 55.74 स्कोर प्राप्त कर इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में आइआइटी पटना 26वां स्थान प्राप्त किया था. जबकि 2019 में 22वां स्थान आइआइटी पटना को प्राप्त हुआ था. इस बार आइआइटी पटना ने रिसर्च में पहली बार जगह बनायी है. रिसर्च में शामिल टॉप 50 स्थानों में पटना को 47 रैंक प्राप्त हुआ है. आइआइटी पटना ने 39.99 स्कोर हासिल कर रिसर्च कैटोगरी में 47वां रैंक हासिल किया है.

एनआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में किया बेहतर सुधार:

लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में एनआइटी पटना को निराशा हाथ लगी है. इस बार ओवर ऑल कैटोगरी से एनआइटी पटना बाहर हो गयी है. 2020 की रैंकिंग में एनआइटी पटना ओवर ऑल 200 रैंक में 177वां स्थान प्राप्त किया था, लेकिन इस बार ओवर ऑल 200 रैंकिंग से भी एनआइटी पटना बाहर हो गयी है. वहीं, एनआइटी पटना ने इंजीनियरिंग कॉलेज सूची में काफी सुधार किया है. इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में सुधार करते हुए 42.06 स्कोर प्राप्त कर एनआइटी पटना को 72वां स्थान मिला है, जबकि एनआइटी पटना एनआइआरएफ 2020 की रैंकिंग में 38.21 स्कोर प्राप्त कर 92वां स्थान प्राप्त किया था. जबकि 2019 में इंजीनियरिंग कॉलेज की सूची में एनआइटी पटना को 134वां स्थान प्राप्त हुआ था.

Next Article

Exit mobile version