Loading election data...

जदयू में आते ही मंजीत सिंह को मिला पद,जानिए उन्होंने किसे बताया अपना राजनीतिक पिता

पूर्व विधायक मंजीत सिंह की शनिवार को जदयू में वापसी हो गई. पार्टी में पद संभालते ही मंजीत सिंह को पद भी दे दिया गया. इधर, पद मिलते ही मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक पिता बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 7:48 PM

पटना. पूर्व विधायक मंजीत सिंह की शनिवार को जदयू में वापसी हो गई. पार्टी में पद संभालते ही मंजीत सिंह को पद भी दे दिया गया. इधर, पद मिलते ही मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को अपना राजनीतिक पिता(Nitish is my political father) बताया. मंजीत सिंह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर के पूर्व विधायक हैं. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वे काफी खुश दिखे. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्‍होंने पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि वे घर वापसी पर खुश हैं. जिस समय नीतीश जी का साथ छूटा था तो काफी कष्‍ट हुआ. लेकिन अब फिर से वापस उनके साथ आ गए हैं. अब पार्टी को मजबूत करेंगे.

बताते चलें कि जदयू से नाराज होने के बाद मंजीत सिंह पिछले दिनों राजद नेता तेजस्‍वी यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने राजद जाने का एलान किया था. इसके बाद जदयू सक्रिय हो गई और उनको मान मनौव्‍वल किया गया. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह आदि को गोपालगंज भेजा था. इसके बाद वे मान गए और राजद जाने का मन त्याग कर अपने पुराने घर जदयू में वापस लौट गए.

Next Article

Exit mobile version