23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस समारोह को लेकर लोजपा की तैयारी पूरी, गठबंधन के बंधन पर रविवार को लगेगी मुहर!

लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. चिराग पासवान शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए. रविवार को लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी गठबंधन के बंधन में बंधने पर अन्तिम फैसला भी लेगी.

पटना. लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस को लेकर पार्टी की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. चिराग पासवान शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए. रविवार को लोजपा (रामविलास) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी गठबंधन के बंधन में बंधने पर अन्तिम फैसला भी लेगी. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि चिराग कल जो फैसला लेंगे उससे बिहार में एक राजनीतिक समीकरण तैयार होंगे. इसलिए इसपर हर किसी की निगाह बनी हुई है.

स्थापना दिवस को लेकर तैयारी पूरी

इधर, स्थापना दिवस को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी की तैयारी अपने अन्तिम चरण में है. लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान शनिवार को कार्यक्रम स्थल ज्ञान भवन का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए. प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि लोजपा(रामविलास) का 28 नवंबर को 21वां स्थापना दिवस पटना स्थित बापू सभागार में मनाया जायेगा. इसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान करेंगे. कार्यक्रम को लेकर पटना में भव्य तैयारी की गई है. शहर में कई जगहों पर तोरण द्वार, होडिंग, पोस्टर एवं पार्टी का झंडा लगाये गये हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का पटना पहुंचना शुरू हो गया है. स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी के लिए चिराग पासवान जी ने भी पटना के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया और लोगों को कार्यक्रम में आने को कहा. इस अवसर पर पाटी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी होगी. बैठक में कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हुए पार्टी की आगामी रणनीति तय की जायेगी.

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान श्रीकृष्णापुरी में समीक्षा बैठक किया. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी सहित प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रदेश संगठन मंत्री संजय सिंह, डॉ0 शाहनवाज अहमद कैफी राष्ट्रीय महासचिव, वेद प्रकाश पाण्डेय, युवा प्रदेश अध्यक्ष, सीमांत मृणाल पासवान, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र प्रकोष्ठ, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेश प्र0 सिंह, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, राजेश भट्ट, चंदन सिंह, प्रो0 विनीत सिंह, कृष्णा सिंह कल्लू, निशांत मिश्रा, रविरंजन कर्ण, पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, अजय कुशवाहा, इन्दु कश्यप, मयंम मौली और अन्य नेतागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें