पटना पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है. मामला एसके पुरी थाना क्षेत्र से जुड़ा है. चाय विक्रेता मासूम सूरज ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पटना पुलिस के जवानों चाय मांगी थी, चाय देने में देर होने पर पुलिस वााले ने चाय की गरम केतली मासूम के पैर पर फेंक दी.
पीड़ित मासूम सूरज ने बताया कि सोमवार की रात बोलेरो पर सवार पांच से छह पुलिसकर्मी दुकान पर पहुंचे और चाय, सिगरेट और गुटके की मांग किया. सूरज ने बताया कि जब पुलिस वालों की बात नहीं मानी गई तो उसके ऊपर चाय की गरम केतली फेंक दी और चाचा की पिटाई कर दी. गरम केतली से सूरज के दोनों पांव पूरी तरह जल गए हैं. जब इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हुई तब पुलिस वाले वहां से फरार हो गए. सूरज के दोनों पैर जल गए हैं.
देर रात उसका इलाज गार्डनर रोड हॉस्पिटल में कराया गया है. पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि सारी घटना की जानकारी मिली है. संबंधित पुलिसकर्मी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.