Video जदयू दफ्तर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जेडीयू पार्टी कार्यालय पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई है. सूचना मिलते ही तुरंत पार्टी दफ्तर में डॉक्टरों की टीम पहुंची है. उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी की वजह से तबीयत खराब हुई है.
पटना. केंद्र में मंत्री बनने के बाद आरसीपी सिंह सोमवार को पहली बार पटना पहुंचे. उनके पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट के बाहर आरसीपी सिंह का जेडीयू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहां से उनके जेडीयू पार्टी कार्यालय पहुंचते ही उनकी तबियत बिगड़ गई. सूचना मिलते ही तुरंत पार्टी दफ्तर में डॉक्टरों की टीम पहुंची. आरसीपी सिंह का ईसीजी और बीपी की जांच किया गया. डॉक्टरों के अनुसार गर्मी अधिक होने की वजह से आरसीपी सिंह की तबियत खराब हुई है.
जदयू दफ्तर पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए पहुंचे डॉक्टर… https://t.co/L5Jm71XOhl pic.twitter.com/zBQkKK563e
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) August 16, 2021
इससे पहले आरसीपी सिंह के पटना पहुंचने के बाद पटना एयरपोर्ट के बाहर भव्य स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में एक ही नेता हैं नीतीश कुमार. बाक़ी सभी लोग उन्हें मदद करते हैं. जितने कार्यकर्ता हैं, उनकी यही इच्छा है कि प्रदेश में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो. इसलिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उन्होंने पार्टी के अंदर गुटबाजी की बात से इंकार किया. ललन सिंह के साथ मन मुटाव के सवाल को भी उन्होंने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि जेडीयू का मतलब होता है जनता दल यूनाईटेड, तो फिर विवाद की बात कहा से आती है.
बताते चलें कि आरसीपी सिंह अगले तीन दिनों में पटना के अलावा नालंदा व शेखपुरा के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. एक सप्ताह वे बिहार में रहेंगे. आरसीपी सिंह का काफिला शेखपुरा मोड़, सरदार पटेल भवन, पुनाईचक, आयकर गोलंबर होते हुए पार्टी मुख्यालय पहुंचा.