13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर लाठीचार्ज, BJP दफ्तर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस मित्र

पटना में भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे पुलिस मित्र सह ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर लाठीचार्ज किया गया.

राजधानी पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्य शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन दफ्तर में मंत्रियों की मौजूदगी नहीं होने के कारण इनकी नाराजगी बढ़ गयी और हंगामा शुरू हो गया. प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा थामा और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास शुरू हुआ. वहीं बीजेपी दफ्तर के बाहर जमे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बल प्रयोग किया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज भी किया. बता दें कि मानदेय में बढ़ोतरी और नौकरी को स्थायी करने की मांग लेकर ग्राम रक्षा दल के सदस्य पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज

वेतन में बढ़ोतरी और नौकरी को स्थायी करने की मांग को लेकर ये ग्राम रक्षा दल के सदस्य व पुलिस मित्र भाजपा कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान नाराज प्रदर्शनकारी हंगामा करने लगे. जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पुलिस मित्र और ग्राम रक्षा दल (ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र) पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के पास से हट सके.

Whatsapp Image 2024 02 23 At 12.11.47 Pm
पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर लाठीचार्ज, bjp दफ्तर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस मित्र 4

भाजपा कार्यालय के सामने जमे प्रदर्शनकारी

जानकारी के अनुसार, काफी सालों से ग्राम रक्षा दल के सदस्य अपनी सेवा के बदले मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. अपनी नौकरी को स्थायी करने की भी मांग ये कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर हजारों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के सदस्य पटना पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं भाजपा कार्यालय के सामने से जब इन्हें प्रदर्शन करने से मना किया गया तो नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया.

Whatsapp Image 2024 02 23 At 12.11.45 Pm
पटना में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों पर लाठीचार्ज, bjp दफ्तर के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस मित्र 5
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel