28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत स्वीकृत ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में चयनित लाभुकों को इंडियन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण वितरण कार्यक्रम का विश्वेश्वरैया भवन सभा कक्ष में शुभारंभ किया गया.

संवाददाता, पटना परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना में चयनित लाभुकों को इंडियन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण वितरण कार्यक्रम का विश्वेश्वरैया भवन सभा कक्ष में शुभारंभ किया गया. परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि राज्यभर में प्रखंडों व सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना लागू की गयी है. योजना के तहत जिला मुख्यालयों के प्रखंडों को छोड़कर शेष 496 प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जायेगा. इंडियन बैंक, पटना के क्षेत्र प्रबंधक राकेश सहगल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना को राज्य में स्थित विभिन्न 300 शाखाओं द्वारा सफल बनाया जायेगा. सरकार द्वारा स्वरोजगार के बढ़ते कदम को मजबूत करने में इंडियन बैंक का पूरा सहयोग रहेगा. मौके पर राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन, उपसचिव, अर्चना कुमारी और अरुणा कुमारी सहित इंडियन बैंक, पटना अंचल प्रमुख अमन कुमार झा, आरएंडजीआर प्रमुख रुचिर कुमार सिन्हा, पटना मुख्य शाखा प्रमुख कौशलेंद्र आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें