profilePicture

‘पाताल से भी निकाले जाएंगे अपराधी, अब फुल एनकाउंटर की तैयारी!’ बिहार में क्राइम कंट्रोल पर गरमायी राजनीति

Bihar News: बिहार में अपराध के बढ़े मामले को लेकर राजनीति गरमायी हुई है. विपक्ष ने सरकार को घेरा तो नीतीश सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 17, 2025 1:35 PM
an image

बिहार में कानून-व्यवस्था का मुद्दा बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में गरमाया रहा. होली के दौरान हुए आपराधिक घटनाओं और पुलिसकर्मियों पर हमले को विपक्ष ने मुद्दा बनाया और सरकार को घेरा. सदन के अंदर और बाहर इसे लेकर हंगामा मचा रहा. विपक्ष के नेताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की. वहीं लॉ एंड ऑर्डर को विपक्ष ने मुद्दा बनाया तो सत्ता पक्ष के नेताओं ने पलटवार किया. भाजपा नेता सह राज्य सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पाताल के अंदर से भी अपराधियों को नीतीश सरकार निकाल लेगी.

पाताल से भी निकाल लाएंगे अपराधी- नितिन नवीन

कानून व्यवस्था के मामले पर राजनीति गरमायी तो सदन के बाहर भाजपा नेता सह प्रदेश के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अपराध करके बदमाश कहीं नहीं भाग सकते. ये नीतीश कुमार की सरकार है. अपराधियों को पाताल के अंदर से भी खोजकर निकालेंगे और जेल भेजेंगे. वहीं मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कानून के हिसाब से बिहार में कोई नहीं बचेगा. ना ही किसी को फंसाया जाएगा.

ALSO READ: बिहार विधानसभा में हंगामा: ‘खून की होली खेली गई’ के गूंजे नारे, हंगामे के बीच सीएम नीतीश निकले सदन से बाहर

बिहार में हाफ एनकाउंटर चालू, अब फूल की भी तैयारी- बोले बचौल

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार में हाफ एनकाउंटर शुरू हो गया है. अगर अपराध करेगा तो पूरा एनकाउंटर भी शुरू हो जाएगा. पुलिस प्रशासन को पूरी छूट है. विधायक ने बिहार में अपराध की घटनाओं को विपक्ष द्वारा प्रायोजित बताया और कहा कि सत्ता के संरक्षण या 1 अणे मार्ग के मार्गदर्शन में कोई क्राइम नहीं हो रहा है. जो अपराध करेगा उसको अंजाम तक पहुंचा दिया जाएगा.

जदयू नेताओं ने किया पलटवार

वहीं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि हमारी सरकार में हर अपराध की सजा निश्चित है. अपराध करके कोई बच नहीं सकता है. वहीं जदयू नेता सह मंत्री अशोक चौधरी ने भी यही कहा कि अपराध करने वाले नहीं बचेंगे उन्हें सरकार सलाखों के पीछे भेज रही है.

राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद का प्रदर्शन

सोमवार को सदन के बाहर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने राजद विधायकों के साथ बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि जब दारोगा पुलिस जो लोगों की रक्षा करते हैं, वही मारे जा रहे हैं तो आम लोगों का क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version