कानून व्यवस्था की स्थिति खराब: राबड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. उन्होंने मंगलवार को विधान परिषद के बाहर कहा कि राज्य में प्रत्येक दिन हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी सरकार की है.
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है. उन्होंने मंगलवार को विधान परिषद के बाहर कहा कि राज्य में प्रत्येक दिन हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं. कानून-व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी सरकार की है. सरकार इसमें असफल है.
केंद्र सरकार और राज्य सरकार बिहार और देश को ठग रहे : वहीं, सोशल मीडिया से पीएम की दूरी बनाने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर बिहार और देश को ठग रही है. इससे तो जनता भागेगी ही.
वो जनता से तो भाग ही रहे हैं, झूठ- पर -झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा था कि सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये भेजेंगे. हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, सारे वादे फेल हो गये. दोनों सरकारें जनता से किये वादे पूरे करने में फेल हैं.