घर बनाने में पैसा कमा तो बिहार के मंत्री से मांगी रंगदारी, मजदूर को लॉरेंस बिश्नोई नाम का आइडिया ऐसे आया…
बिहार के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला यूपी का मजदूर निकला. उसने पूछताछ में बताया कि घर बनाने में पैसा कमा तो मंत्री से रंगदारी मांग ली.
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से लॉरेंस विश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी. वो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है. जिस फोन से उसने मंत्री से रंगदारी मांगी थी और कॉल करके धमकाया था, वह फोन भी जब्त हो गया है. पुलिस के द्वारा हुई पूछताछ में आरोपी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उसने रंगदारी मांगने की वजह भी पुलिस को बतायी है.
यूपी निवासी मजदूर गिरफ्तार, लॉरेंस के नाम पर मांगी थी रंगदारी
खुद को लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर मंत्री से रंगदारी मांगने वाला यूपी के आजमगढ़ जिले के फुलपुर थाने के मंडीयार का रहने वाला संजय यादव है. पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी संजय मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. वह पिछले साल अक्टूबर महीने में अपने गांव आया था. अपने गांव में वह मकान बनवा रहा था. जिससे उसे पैसे घट गए तो उसने ये प्लानिंग कर ली.
ALSO READ: Bihar Weather: बर्फीली हवा से पूरे जनवरी कांपेगा बिहार, गलन वाली ठंड इस दिन से होगी शुरू…
घर बनवाने में पैसे घटे तो आया आइडिया
मकान बनाने के लिए पैसे घटे तो मंत्री से 30 लाख रुपए की रंगदारी उसने मांग ली. पूछताछ में आरोपी संजय यादव ने बताया कि वह अक्टूबर में मुंबई से लौटा और घर बनवाने लगा. पैसे की कमी हुई तो फेसबुक और यूट्यूब के जरिए उसने मंत्री की जानकारी जुटाई. मुंबई में वो रह चुका है इसलिए मंत्री से फोन पर उसने वहीं के स्थानीय भाषा में बात की थी. उसने बताया कि जब वो मुंबई में रहता था तब ही बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी. उसी समय उसने मोबाइल पर न्यूज वगैरह में लॉरेंस बिश्नोई का नाम जाना था.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस नाम को जाना
आरोपी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई नाम को जाना और उसे लगा कि लॉरेंस के नाम पर कोई भी आसानी से पैसे दे देगा. इसलिए उसने मंत्री से भी लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ही रंगदारी मांगी थी.