मुख्य सचिव से मिले जन सुराज के नेता
जन सुराज पार्टी की सूत्रधार प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों की मांगों को बुधवार को जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला.
संवाददाता, पटना जन सुराज पार्टी की सूत्रधार प्रशांत किशोर और बीपीएससी छात्रों की मांगों को बुधवार को जन सुराज का प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिला. प्रतिनिधिमंडल पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में सचिवालय पहुंच कर पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में अफाक अहमद, सीताराम यादव, किशोर कुमार, अरविंद ठाकुर, ललन यादव, एनके मंडल शामिल थे. ज्ञापन में मांग की गयी है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराकर फिर से परीक्षा करायी जाये. वर्ष 2015 में सात निश्चय के तहत किये गये वादे के अनुसार 18 से 35 साल तक के हर बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाये. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गयी कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाये. लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाये और बिहार की सरकारी नौकरियों में राज्य के युवाओं को कम- से- कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू होे. मुख्य सचिव के माध्यम से सरकार को प्रशांत किशोर के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया और छात्रों की मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है