17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महागठबंधन के 6-7 नेता शराब पीते हैं, जल्द होगा खुलासा’, मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा आरोप

Bihar: बिहार सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी चीफ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि महागठबंधन के 6-7 नेता शराब पीतें हैं. इसका खुलासा बहुत जल्द होगा.

Bihar: बिहार में इन दिनों शराब पर जमकर राजनीति हो रही है. विपक्ष शराबबंदी को पूरी तरह विफल बता रही है तो दूसरी ओर राजग के नेता विपक्ष की मानसिकता पर सवाल उठाने में नहीं हिचक रहे. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कई बार मंचों से कह चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आती है तो वो महज एक घंटे में शराबबंदी हटा देंगे. उनका तर्क ये हैं कि शराबबंदी से बिहार के राजस्व में घाटा हो रहा है. अगर वो फिर से शराब चालू करेंगे तो उससे होने वाली कमाई को बिहार के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगाया जायेगा. प्रशांत किशोर यह भी कह चुके हैं कि बिहार में भले ही अब दूकान पर शराब न मिलती हो लेकिन होम डिलीवरी हर जगह हो रही है.

Bihar Land Survey
'महागठबंधन के 6-7 नेता शराब पीते हैं, जल्द होगा खुलासा', मंत्री दिलीप जायसवाल का बड़ा आरोप 2

बिहार बीजेपी अध्यक्ष क्या बोले

इसी कड़ी में नीतीश सरकार में मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि बहुत जल्द पता चल जायेगा, शराब कौन पीता है. विभाग पीने वालों की लिस्ट जल्द जारी करेगा. महागठबंधन के ही 6-7 नेता शराब पीते हैं. बता दें कि उन्होंने किसी नाम का खुलासा नहीं किया. लेकिन कहा कि विभाग जल्द सूची जारी करेगा.

केंद्र और राज्य सरकार पर क्या बोले जायसवाल

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “केंद्र और राज्य मिलकर रोजगार और स्वरोजगार की ओर काम कर रही है. भारत ही ऐसा देश है, जहां गरीब भी मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है. गरीब भूखे पेट नहीं सो रहा है. मोदी सरकार से पहले रोज अखबारों में निकलता था, कि भूख से लोगों की मौत हो रही है. आज 140 करोड़ का देश शांति से जी रहा है. गरीब भी फेसबुक यूज कर रहा है. देश विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है, बस चिंता ये है कि किसी की नजर न लगे.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Jamin Registry: जमीन रजिस्ट्री के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, आधार कार्ड हुआ अनिवार्य, जानें क्या-क्या बदला

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोतरी पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- ‘बोया पेड़ बबूल का…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें