बिहार में त्योहारों का सीजन चल रहा है. दुर्गा पूजा का महोत्सव खत्म होने के बाद अब दिवाली और छठ पर्व नजदीक है. सूबे में दोनों पर्व को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इस बीच पुलिस मुख्यालय ने नये आदेश के तहत सभी पुलिसकर्मियों को 1 से 12 नवंबर तक अवकाश देने पर रोक लगा दी है. सभी जिलों को यह आदेश जारी कर दिया गया है.
दीपावली, काली पूजा और छठ महापर्व सिर पर आ चुका है. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के ऊपर होगी. शांतिपूर्ण तरीके से सभी त्योहारों को मनाया जाए, इसके लिए पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. पुलिस मुख्यालय ने यह निर्णय लिया है कि 1 नवंबर से 12 नवंबर तक किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. यह आदेश अधिकारियों और जवानों के सभी प्रकार की छुट्टियों पर रोक को लेकर है.
बता दें कि अगर कोई विशेष परिस्थिति में बहुत जरुरी कारण सामने आती है तो छुट्टी पर विचार किया जाएगा. मुख्यालय के आदेश की कॉपी सभी जिलों के एसएसपी-एसपी के अलावा इकाइयों और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेट को भेज दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले दुर्गा पूजा और होली में भी पुलिस विभाग के कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगाई गई थी. यह तीसरी बार त्योहार को देखते हुए छुट्टियां रद्द की गई है.
हाल में ही बिहार में जब कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पसार लिया तो सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. लॉकडाउन के दौरान भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी. दिवाली में आए दिन चोरी की घटनाएं तेज होती है. वहीं काली पूजा के दौरान कई जगहों पर माहौल खराब होने की खबर भी सामने आती है. पुलिस विभाग इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को सामने नहीं आने की पूरी तैयारी में जुटा है.
Published By: Thakur Shaktilochan