कैंपस : डीएमआइ में उद्यमी व उद्यमिता पर 29 को विशेष व्याख्यान
विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में 29 अगस्त को उद्यमी और उद्यमिता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा.
संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) में 29 अगस्त को उद्यमी और उद्यमिता पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा. इसमें डीएमआइ सहित राजधानी के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के शिक्षक, विद्यार्थी और उद्यमी शामिल होंगे. मुख्य वक्ता निलोत्पल पाठक 25 वर्षों से भारत सहित दक्षिण एशिया, दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्य-पूर्व के देशों में उद्यमी और उद्यमिता को लेकर अपने अनुभव को साझा करेंगे. नीलोत्पल पाठक बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद (इरमा) के एलुमनी हैं. नीलोत्पल बीएसइ इ-एग्रीकल्चर मार्केट्स लिमिटेड (बीइएएम) के सीइओ भी रहे हैं, जो कमोडिटीज के लिए बीएसइ द्वारा प्रवर्तित स्टॉक एक्सचेंज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है