कैंपस : पटना कॉलेज : यज्ञ भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण आधार : प्रो संजय सिन्हा

पटना कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से सोमवार को पर्यावरण संरक्षण में यज्ञ की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:30 PM
an image

संवाददाता, पटना

पटना कॉलेज के संस्कृत विभाग की ओर से सोमवार को पर्यावरण संरक्षण में यज्ञ की भूमिका विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों को यज्ञ कराने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग रहा है. उन्होंने कहा कि यज्ञ के द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयामों को भी समझा जा सकता है. कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष दीपेंद्र आर्य ने पर्यावरण संरक्षण में यज्ञ कि उपयोगिता पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आम की समिधा, देशी घी व हवन सामग्री मिलकर जलती है, तो वातावरण से विभिन्न हानिकारक जीवाणुओं का खात्मा हो जाता है. उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी की है. व्याख्यान में विष्णु प्रभाकर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया. इस अवसर पर नये एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत भी किया गया. मौके पर विभाग के सभी अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version