कॉलेज ऑफ कॉमर्स में योग पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में सोमवार को भारतीय योग और ध्यान प्रणाली पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 7:15 PM

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में सोमवार को भारतीय योग और ध्यान प्रणाली पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. आचार्य पशुपति स्टीवन लैंडौ ( एमडी, उत्तरी कैरोलिना, अमेरिका) ने कॉलेज के बीसीए विभाग के स्टूडेंट्स को संबोधित किया. उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से योग साधना का अभ्यास करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी, ताकि वे अपनी मनो-आध्यात्मिक क्षमता को बढ़ा सकें. उन्होंने कहा कि योग शरीर को निरोग और मन को शांत रखने में कारगर साबित हुआ है. उन्होंने विशेष रूप से छात्रों से नियमित रूप से योग करने की सलाह दी. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव प्रो एके भास्कर समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version