व्याख्याता परीक्षा : एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो लेकर जाना होगा घोषणा पत्र
बीपीएससी ने व्याख्याता (माइनिंग इंजीनियरिंग) पद की लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है

संवाददाता, पटना बीपीएससी ने व्याख्याता (माइनिंग इंजीनियरिंग) पद की लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक व महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता के छह पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है. इस दौरान सोमवार को बीपीएससी ने कहा है कि उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के समय उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका रोल नंबर व बारकोड स्पष्ट रूप से अंकित हो, यदि बारकोड अस्पष्ट है, तो ब्राउजर बदलकर पुनः डाउनलोड करें. बीपीएससी ने कहा है कि आवेदन में अपलोड किये गये फोटो व हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट, अपठनीय या रिक्त है, तो वैसे अभ्यर्थियों को साक्ष्य के रूप में कागजात 20 मार्च को परीक्षा के दौरान लेकर आना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया घोषणा पत्र होना चाहिए, जिसे उम्मीदवार को अपने हस्ताक्षर के साथ प्रस्तुत करना होगा. राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित रंगीन फोटो. इ-प्रवेश पत्र की एक प्रति पर फोटो चिपकाकर परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत करना आवश्यक होगा. फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से ले जाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है