आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाकपा माले और माकपा ने राजद को दोनों सीटों पर समर्थन देने की घोषणा बुधवार को कर दी. वहीं भाकपा ने पहले ही राजद को दोनों सीटों पर समर्थन की घोषणा कर दी है. हाल में ही बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा था कि वो महागठबंधन के साथी दलों से समर्थन मांगेंगे. लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि ये दलें राजद के साथ ही उपचुनाव में रहेंगी.
भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के दो विधान सभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान व तारापुर में होने जा रहे उपचुनाव में राजद को समर्थन देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राजद द्वारा उक्त दोनों सीटों पर किए जाने वाले नामांकन में भी पार्टी नेता शामिल होंगे.
उधर, माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि बिहार में सांप्रदायिक और जनविरोधी नीतीश-भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए विधानसभा उप चुनाव में राजद उम्मीदवार को सक्रिय समर्थन देगी. साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन के वक्त माकपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बिहार के दो विधान सभा क्षेत्रों– कुशेश्वरस्थान व तारापुर में होने जा रहे उपचुनाव में माले @RJDforIndia के उमीदवारों को समर्थन करेगी।
राजद द्वारा उक्त दोनों सीटों पर किए जाने वाले नामांकन में भी पार्टी नेता शामिल होंगे।@manojkjhadu @yadavtejashwi
— Amarjeet Kushwaha (@AmarjeetMla) October 7, 2021
Also Read: बिहार पंचायत चुनाव: सास को हराने बहू उतरी मैदान में, पति-पत्नी के बीच अब चुनावी मैदान में भी मुकाबला
राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी अरुण कुमार साह द्वारा गुरुवार को नामांकन दाखिल किया जायेगा. जिसमें विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. जिसके समर्थन में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रफीउज्जमा ने बुधवार को गाजीपुर में विशेष बैठक की. बैठक में पार्टी के प्रखंड कार्यकारिणी समिति के सदस्य और सक्रिय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू ने कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तारापुर में अरुण कुमार साह को राजद का प्रत्याशी बनाया है. उनके प्रत्याशी बनाये जाने पर व्यवसायियों में काफी उत्साह है. यही कारण है कि व्यवसायी वर्ग लगातार इस संगठन से जुड़ रहे हैं. निर्णय लिया गया है कि तारापुर के चौमुखी विकास के लिए व्यवसाय का रक्षा करने में प्रत्याशी अरुण कुमार साह लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, जयप्रकाश नारायण यादव के आशीर्वाद से इस सीट को जीतेंगे.
Posted By: Thakur Shaktilochan