Video: वायु सेना केंद्रीय विद्यालय में दिखा तेंदुआ और जंगली सूअर, दहशत में बंद हुई फिर कक्षाएं

Leopard and wild boar तेंदुआ के भय से बंद केंद्रीय विद्यालय के बाहर शुक्रवार को जंगली सूअर भी चहलकदमी करते दिखा. इससे भी स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों में भय कायम हो गया है.

By RajeshKumar Ojha | December 21, 2024 9:37 AM
an image

 Leopard and wild boar राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित केंद्रीय विद्यालय में तेंदुआ के साथ साथ जंगली सूअर का चहलकदमी करते वीडियो सामने आने के बाद स्कूल को फिर से बंद कर दिया गया है. तेंदुआ के दहशत से पिछले 25 अक्तूबर से स्कूल बंद पड़ा था. करीब 55 दिन बाद स्कूल को दोबारा खोला गया, लेकिन फिर से तेंदुआ दिखने पर स्कूल को फिर से एक दिन के बाद बंद कर दिया गया.

केंद्रीय विद्यालय में 11 सौ बच्चे पढ़ते हैं

पटना से सटे बिहटा स्थित केंद्रीय विद्यालय में 1100 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं. इनका पिछले करीब दो माह से पढ़ाई बाधित है. वैसे बच्चे, जिन्हें इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देनी है, उनके सामने संकट ज्यादा बड़ा है. स्कूल बंद होने से बच्चे ऑनलाइन क्लास तो कर रहे हैं, लेकिन ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाने के कारण प्री बोर्ड परीक्षा में अधिकतर बच्चों ने काफी औसत प्रदर्शन किया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-21-at-08.21.14.mp4

केंद्रीय विद्यालय के पास चहलकदमी करता जंगली सूअर

तेंदुआ के भय से बंद केंद्रीय विद्यालय के बाहर शुक्रवार को जंगली सूअर भी चहलकदमी करते दिखा. इससे भी स्कूल के शिक्षकों और अभिभावकों में भय कायम हो गया है. इससे पहले भी कई मौकों पर वायु सेना केंद्र से कई बार जंगली सूअर बाहर निकल कर आ चुके हैं. इस दौरान जंगली सूअरों के हमले में कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें.. सीतामढ़ी में चार वर्षो से बंद पड़ी चीनी मिल में ट्रायल शुरू, बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान

ये भी पढ़ें.. Atul Subhash Case: निकिता ने अतुल सुभाष के खोले डार्क सीक्रेट, पढ़िए गर्लफ्रेंड्स और अय्याशी को लेकर क्या कहा

Exit mobile version